टेक दुनिया

10 सितम्बर को लॉन्च हो रहा है JIO का दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जाने क्या होगी कीमत

डेस्क : भारत के सबसे अमीर व्यक्ति India’s Richest Man, कारोबारी मुकेश अम्बानी Mukesh Ambani की कंपनी JIO 10 सितम्बर को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन World’s Cheapest Smart Phone लॉन्च करने जा रही है जिसकी कीमत केवल 3500 रूपए होगी. गूगल के जरिये JIO नेक्स्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह भारत के 300 मिलियन फीचर फ़ोन उपयोगकर्ताओ को ऑनलाइन लाने वाला दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन Cheapest Phone है. 500 रूपए के शुरूआती भुगतान के साथ कंपनी ने इस फ़ोन की पेशकश के लिए प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ करार किया है.

कंपनी ने दिसंबर 2021 तक रिलायंस जिओ सिम Reliance Jio Sim के साथ ऐसे 5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य रखा है. यदि कंपनी यह लक्ष्य पूरा कर लेती है तो 500 मिलियन ग्राहको के साथ रिलायंस जिओ Reliance Jio ऐसा करने वाली चीनी मोबाइल कॉर्पोरेशन Chinese Mobile Corporation के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी होगी. गूगल Google के सीईओ CEO सुन्दर पिचाई Sunder Pichai का मानना है कि ये फ़ोन उन लाखों यूजर्स के लिए बहुत अच्छा है जो अब इंटरनेट Internet की दुनिया में प्रवेश करेंगे.

जानिए जिओ(JIO) फ़ोन नेक्स्ट के फीचर्स(Features)

यह फ़ोन 2 या 3 जीबी (GB) RAM के साथ आएगा. इसका Operating System एंड्राइड (Android) का होगा. इसके साथ ही शानदार कैमरा भी होगा. गूगल असिस्टेंट Google Assistant भी उपलब्ध होगा, साथ ही स्क्रीन टेक्स्ट Screen Text के लिए Automatic Read Allowed के साथ और भी ढेर सारे फीचर्स Features दिए गये है.

ये होगी स्टोरेज कैपेसिटी (Storage Capacity)

इसका सीपीयू क्वॉडकॉम स्नैपड्रैगन 215 होगा जो 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता रहेगा. इंटरनल स्टोरेज की अगर बात की जाये तो इस फ़ोन में Jio 16GB और 32GB मॉडल जारी कर सकता है. इसका डिस्प्ले 5.5 इंच का एचडी हो सकता है. साथ ही GPS, eMMC 4.5 स्टोरेज और यहां तक कि ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स भी इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकते है.

Summary : India’s richest person, businessman Mukesh Ambani’s company Jio is going to launch the world’s cheapest smartphone on September 10, which will cost only Rs 3500. Jio is ready to launch through Google. It is the cheapest phone in the world to bring India’s 300 million feature phone users online. The company has tied up with leading financial institutions to offer this phone with an initial payment of Rs.500.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England