टेक दुनिया

व्हाट्सएप ने की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, किये 30 लाख लोगों के अकाउंट बंद, देख ले कहीं आप भी ऐसी गलती तो नहीं कर रहे

डेस्क : व्हाट्सएप (WhatsApp) हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुका है ऐसे बहुत से काम है जिनके लिए हमें व्हाट्सएप (WhatsApp) पर निर्भर करना पड़ता है. मैसेजेस,फोटोस, वीडियोस भेजना हो या कोई कांटेक्ट नंबर सभी कामों के लिए ज्यादातर व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल आजकल प्रचलन में है। लेकिन आपको कैसा लगेगा जब आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) बंद कर दिया गया है। जी हां, ऐसा कई लोगों के साथ हो गया है। व्हाट्सएप ने 30 लाख से ज्यादा लोगों के अकाउंट को बैन (Account Ban) कर दिया है।

व्हाट्सएप ने रिलीज की सेफ्टी रिपोर्ट (WhatsApp releases safety report)
व्हाट्सएप द्वारा अपनी दूसरी यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट (User Safety Monthly Report) को रिलीज कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के तहत 16 जून से 31 जुलाई के बीच 30 लाख से भी ज्यादा अकाउंट व्हाट्सएप द्वारा बैंक किए गए हैं। इसके पीछे व्हाट्सएप का तर्क है कि इन अकाउंट्स (Accounts) को बैन ऑनलाइन एब्यूज(Online Abuse) रोकने और यूजर्स को सेफ (User Safety) रखने के लिए किया गया है। ये वो एकाउंट्स (Accounts) थे जिन पर कंपनी की अपनी पॉलिसी (Policy) और यूजर रिपोर्ट्स (User Reports) के तहत शिकायतें मिली थी।

व्हाट्सएप ने बताया कि कंपनी (Company) का यह फोकस है कि अकाउंट्स को ऑटोमेटेड ब्लैक स्पैम (Automated Blank Spam) भेजने से रोक दिया जाए। इसके लिए कंपनी द्वारा बिहेवियरल सिग्नल (Behavioral Signal) के अलावा एनक्रिप्टेड इंफॉर्मेशन (Encrypted Information) जैसे यूज़र रिपोर्ट(User Report), प्रोफाइल फोटोस (Profile Photos), ग्रुप फोटोस (Group Photos) और डिस्क्रिप्शन (Description) का इस्तेमाल किया गया।

कंपनी ने बताया कि उनके द्वारा एब्यूज (Abuse) रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स (Artificial Intelligence Tool) और दूसरे रिसोर्सस (Resources) की भी मदद ली गयी। उन्होंने बताया कि 95% से ज्यादा बैन ऑटोमेटेड (Automated) या बल्क मैसेजिंग (Bulk Messaging) के अनऑथराइज्ड यूज़ (Unauthorized Use) की वजह से किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें टोटल 594 शिकायतें मिली थी। यह अपील प्रोडक्ट सपोर्ट (Product Support), अकाउंट सपोर्ट (Account Support) और सेफ्टी सपोर्ट (Safety Support) से जुड़ी हुई थी इनमें से 73 बैन अपीलें थीं।

Summary : Desk: WhatsApp has become a part of our everyday life, there are many such tasks for which we have to depend on WhatsApp, sending messages, photos, videos or any contact number, for all the work, the use of WhatsApp is in vogue nowadays. But how will you feel when you wake up in the morning and find out that your WhatsApp account has been closed. Yes, it has happened. WhatsApp has banned the accounts of more than 3 million people.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England