मौसम अपडेट : हरियाणा मौसम विभाग का बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जाने इलाकों के नाम

हिसार : कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
@28.08.2021

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा आज मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ द्वारा जानकारी साझा करते हुए हरियाणा में मौसम परिवर्तन की सूचना दी गई।

विभाग की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार
“मॉनसून की टर्फ रेखा का पाश्चिमी छोर 23 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने के कारण राज्य में मॉनसूनी हवाएँ फिर से कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की सिथति बनी हुई है जिससे हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क बना हुआ है परन्तु बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले दो दिनों में मॉनसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आने की संभावना से हरियाणा राज्य में 29 अगस्त देर रात्रि से मौसम में बदलाव व 30 अगस्त से 5 सितम्बर के दौरान बीच-बीच में राज्य के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हवायों व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश परन्तु पाश्चिमी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी व दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है।”
##$$$$$$#/////////#$$$$$$

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

Exit mobile version