महिला कांस्टेबल के साथ स्विमिंग पूल में आपत्तिजनक हालत में नहाते डीएसपी की वीडियो वायरल, साथ खेल रहा 6 साल का बच्चा, DSP अरेस्ट

Summary : Rajasthan’s DSP Hiralal Saini, who committed obscene acts with a female constable in a swimming pool, has been arrested from a resort in Udaipur. Rajasthan’s Special Operations Group raided the resort, where the DSP and the female constable seen in the video were staying together at the resort.

उदयपुर : स्विमिंग पूल में महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करने वाले राजस्थान के डीएसपी हीरालाल सैनी को उदयपुर में एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने रिजॉर्ट पर छापा मारा, जहां पर वीडियो में दिख रहे DSP और महिला कांस्टेबल एक साथ रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे।

बताया जा रहा है कि महिला के साथ बच्चा भी था, इसलिए महिला को गिरफ़्तार नहीं किया गया है। वहीं इससे पहले वीडियो सामने आने के बाद महिला कांस्टेबल के पति की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर नागौर चितवा थानाधिकारी प्रकाश चन्द मीणा को भी लाइन हाज़िर कर दिया गया है। इससे पहले महिला कांस्टेबल और डीएसपी को भी निलंबित किया जा चुका है।

एसओजी टीम ने हीरालाल सैनी को उदयपुर के एक रिसोर्ट से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद एसओजी टीम देर रात उदयपुर से जयपुर रवाना हो गई। एसओजी को डीएसपी के उदयपुर के अनंता रिसोर्ट में होने की जानकारी मिली थी, टीम देर रात 11 बजे रिसोर्ट पहुंची और हिरालाल सैनी को हिरासत में लिया था।

एसओजी, जयपुर की चाइल्ड पोर्नोग्राफी यूनिट डीएसपी हीरालाल को लेकर अंबामाता थाने पहुंची। थाने में शुरुआती कार्रवाई की गई। करीब 2 घंटे रुकने के बाद टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई। पूरे मामले में टीम कुछ भी जानकारी देने से बचती रही। उदयपुर के पुलिस अधिकारी भी इस बारे में जानकारी देने से मना करते रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी किसी महिला के साथ स्विमिंग पूल में अश्लील हरकतें करता दिखाई देता है। इनके साथ 6 साल का बच्चा भी मौजूद है।

ब्यावर डीएसपी हीरालाल सैनी और एक महिला कॉन्स्टेबल दिखाई देती है। इस महिला के पति ने जब वीडियो देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से की। मगर मामला डीएसपी का था, इसलिए थानाधिकारी ने मामला दर्ज नहीं किया, जिसकी वजह से उसे हटाया गया है।

महिला कॉन्स्टेबल के पति की शिकायत पर हुई कार्रवाई
महिला कॉन्स्टेबल के पति ने जब वीडियो देखा तो वह आनन-फानन में शिकायत लेकर डीजीपी एमएल लाठर के पास पहुंच गया। मामले का संज्ञान लेने के बाद डीजीपी ने दोनों को कथित नैतिक कदाचार मामले में निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए है।

अंचल अधिकारी और महिला कांस्टेबल दोनों ने मिलकर बनाया वीडियो
सबसे दिलचस्प बात यह है कि 13 जुलाई 2021 को महिला कांस्टेबल ने स्विमिंग पूल की तस्वीर अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाई थी। महिला का छह साल का बेटा भी वीडियो में दिखाई दे रहा है। अंचल अधिकारी और महिला कांस्टेबल दोनों ने मिलकर यह वीडियो बनाया है।

RPS हीरालाल सैनी अजमेर जिले के ब्यावर में डीएसपी के पद पर पोस्टेड थे। हाल ही में उनका एक महिला के साथ पूल में नहाते हुए वीडियो सामने आया है। जिस महिला के साथ वह पूल में नजर आ रहे हैं, वह भी कॉन्स्टेबल है। साथ ही वीडियो में एक बच्चा भी पूल में खेल रहा है। बताया जा रहा है कि वह बच्चा भी महिला कॉन्स्टेबल का ही है। बच्चे को गुब्बारे से खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

ये वीडियो करीब 2.38 मिनट का है जिसमें दोनों नग्न अवस्था में है। दोनों सारी हदों को पार करते हुए अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे है। डीजीपी एमएल लाठर ने शिकायत मिलने पर डीएसपी हीरालाल सैनी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के कार्यकाल में उन्हें पुलिस मुख्यालय में ही हाजिरी देनी होगी। वही महिला भी जयपुर कमिश्नरेट में कॉन्स्टेबल के पद पर थी। शिकायत के बाद कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया है।

वीडियो सामने आने के बाद महिला कॉन्स्टेबल के पति ने भी नागौर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि 7 मई 2001 को कुचामन सिटी की रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी और 2008 में उसकी राजस्थान पुलिस में नौकरी लग गई थी। 8 फरवरी 2015 को उनको एक बेटा हुआ।

उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद उसका कुछ लोगों ने मोबाइल पर स्टेटस भी लगा दिया था। इससे उसकी काफी बदनामी हुई है। वीडियो में जो बच्चा दिखाई दे रहा है, वह उसका 6 साल का बेटा है। वीडियो सामने आने पर कॉन्स्टेबल के पति ने नागौर में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद अजमेर आईजी व डीजीपी को भी शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर ही जांच के बाद RPS को निलंबित किया गया है।

बता दें कि हीरालाल सैनी राजस्थान पुलिस में उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी हैं। लंबे समय से अजमेर के ब्यावर में डीएसपी पद पर सेवाएं दे रहे थे। वहीं, महिला कांस्टेबल मूलरूप से नागौर जिले की रहने वाली है। सात मई 2001 को इसकी शादी हुई थी। साल 2008 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई और वर्तमान में जयपुर कमिश्नरेट में पोस्टेड थी।

 

Exit mobile version