भिवानी न्यूज़
भिवानी पुलिस लाइन के समीप दो गाड़ियों की आमने सामने की हुई टक्कर, एक पीजीआई रोहतक रेफेर

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना भिवानी पुलिस लाइन के पास बने फ्लाई ओवर के ऊपर कल देर रात हुई. जहां पर दो वाहन आपस में भिड़ गए. दोनों वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थी जिसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि हादसा होने के सही कारणों का अभी पता लगना बाकी है, लेकिन इस दुर्घटना के बाद पुलिस लाइन के पास बने फ्लाईओवर पर लगभग आधा घंटा जाम की स्थिति बनी रही. दुर्घटना होने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को वहां से हटाया तब जाकर जाम खुलवाया गया.