हरियाणा के दो दिग्गज राजनेताओं के ट्वीटर अकाउंट हैक, उर्दू में लिखे गए मैसेज

डेस्क : हरियाणा के दो दिग्गज राजनेताओं के ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिए गए हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अकाउंट के प्रोफाइल में ही छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिखा गया है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ट्वीटर अकाउंट भी हैक कर उस पर उर्दू में मैसेज लिखा गया है।
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कल शाम को अंतिम मैसेज 6:15 बजे किया था। इसमें उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देकर आइसोलेट होने की जानकारी दी थी। रविवार सुबह उनके अकाउंट को हैड कर प्रोफाइल में छेड़छाड़ की गई। हुड्डा के 302.1K फॉलोअर्स हैं। वे 329 लोगों को फॉलो करते हैं।
दूसरी तरफ कंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ट्वीट अकाउंट भी हैक किया गया है। उस पर उर्दू में लिखा गया है कि शुभ प्रभात..अंकल स्पूकी और हाईब्रीड आप पर हैं। रविवार सुबह 11:16 पर ये ट्वीट किया गया है।