हरियाणा में 16 आईपीएस अफसरों के तबादले : देखें किस का हुआ, कहाँ ट्रांसफर

करनाल/रेवाड़ी/चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने तुरंत प्रभाव से 16 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के तबादले (Transfer) एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल (PK Aggarwal) को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (Haryana Police Housing Corporation) के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डीजीपी, क्राइम (मुख्यालय) पंचकूला मोहम्मद अकील (Mohammad Akeel), जिनके पास राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है, उन्हें कारागार हरियाणा का महानिदेशक लगाया गया है।

 

प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव एसएस कपूर राज्य सतर्कता ब्यूरो का महानिदेशक लगाया गया है। उनके पास कारागार, हरियाणा के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार था। पुलिस कॉम्प्लेक्स भोंडसी, गुरुग्राम के महानिदेशक देश राज सिंह को कमांडेंट जनरल होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस (Civil Defence) लगाया गया है।

वहीं फरीदाबाद (Faridabad) के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह को एडीजीपी, क्राइम (मुख्यालय) पंचकूला लगाया गया है। साथ ही, उन्हें राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग में जांच निदेशक एम. रवि किरण को आईजीपी, साउथ रेंज रेवाड़ी लगाया गया है। आईजीपी, साउथ रेंज रेवाड़ी विकास कुमार अरोड़ा को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त लगाया गया है।

इसके अलावा हरियाणा आर्म्ड पुलिस, मधुबन के आईजी हरदीप सिंह दून को हरियाणा मानवाधिकार आयोग, चंडीगढ़ में जांच निदेशक लगाया गया है। आईजीपी, सीटीआई होम गार्ड वाई. पूरण कुमार को हरियाणा आर्म्ड पुलिस, मधुबन का आईजी लगाया गया है। गौरव को एएसपी, असंध लगाया गया है। सिद्धांत जैन को एएसपी महेंद्रगढ़ लगाया गया है। अमित को एएसपी इंद्री लगाया गया है। हेमेंद्र कुमार मीणा को एएसपी महम लगाया गया है। कुलदीप सिंह को एएसपी, नरवाना लगाया गया है। मेधा भूषण को एएसपी, सांपला, रोहतक लगाया गया है। हिमाद्री कौशिक को एएसपी, बादली लगाया गया है।

Summary : Haryana Government has issued transfer and posting orders of 16 IPS officers with immediate effect. Director General of Police PK Agarwal has been given the additional charge of Chairman, Haryana Police Housing Corporation. DGP, Crime (HQ) Panchkula Mohd Aqueel, who also holds the additional charge of Director, State Crime Records Bureau, has been posted as Director General of Prisons, Haryana.

Exit mobile version