दो लाख का बीमा और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू; ऐसे होगा आवेदन

नांगल चौधरी : श्रमिकों को जानलेवा हादसों (fatal accidents) का खतरा बना रहता है। विभिन्न हादसों में शारीरिक अंग फैक्चर (body part fracture) होने की स्थिति में कई मजदूर इलाज कराने में सक्षम नहीं (Unable) होते। उनकी सुविधा के लिए सरकार ने श्रमिक पंजीकरण मिशन (labor registration mission) शुरू किया है।

पोर्टल पर रजिस्ट्रड श्रमिकों (registered workers) को बीमे की सुविधा तथा अन्य प्रशासनिक योजनाओं (administrative plans) का लाभ मिलेगा। पंजीकरण के लिए सीएससी सेंटर (CSC Center) अधिकृत कर दिए हैं। जहां आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) प्रस्तुत करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

गौरतलब है कि जीवन का स्तर ऊंचा उठाने के लिए अस्पताल, सड़कें, खेल स्टेडियम व अन्य विकासात्मक संसाधन (developmental resources) होने जरूरी है। लेकिन श्रमिकों के बिना योगदान विकास कार्यों की कल्पना करना संभव नहीं। भवन निर्माण के दौरान मजदूरों को सीढ़ियों पर खड़े होकर काम करना पड़ता है। चिनाई या प्लास्टर करते समय सीढ़ी टूटने या पैर फिसलने पर जानलेवा हादसा संभव है।

बीमा पॉलिसी (insurance policy) के अभाव में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता (Subsidies) भी संभव नहीं हो पाती। हादसे में अंगभग होने पर कई मजदूरों के पास इलाज कराने के पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में पीड़ित के परिजनों को आर्थिक समस्याओं (economic problems) ने जूझना पड़ता है। उनकी सुविधा के लिए सरकार श्रमिक कल्याण योजना (labor welfare scheme) क्रियाविंत की है। योजना के मुताबिक श्रम मंत्रालय ने पोर्टल लांच कर दिया, जिसमें श्रमिकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य किया है।

पोर्टल पर श्रमिकों की कुशल, अर्दकुशल, अकुशल, टैक्निशियन, क्लर्क समेत 156 कटेगरी बनाई गई है। पंजीकरण के दौरान श्रमिक को अपनी कार्य कुशलता के अनुसार ही कॉलम को फ्लिप करने होंगे। सीएससी पर पोर्टल को ओपन कर दिया है, सभी मजदूर नजदीकी सीएससी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Exit mobile version