भिवानी की इस बेटी ने लड़कों पर लिख डाला कुछ ऐसा के हो गया वायरल, देश भर में चल रहे चर्चे

भिवानी : हरियाणा के भिवानी (bhiwani) जिले की रहने वाली लेखिका सुनीता करोथवाल द्वारा लड़कों के ऊपर एक कविता ” लड़के हमेशा खड़े रहे” देशभर में वायरल (viral) हो रही है। सुनीता करोथवाल ने यह कविता मार्च 2021 में लिखी थी जो उनकी एक किताब में भी प्रकाशित हुई थी। अब यह कविता पूरे देश में पसंद की जा रही है।

सुनीता करोथवाल (Sunita Karothwal) गृहिणी होने के साथ-साथ एक सफल लेखिका और कुशल चित्रकार (successful writer and painter) भी हैं। उनके द्वारा लिखी गई कई कविताएं और कहानियां (Poems and Stories) कई जगह प्रकाशित भी हो चुकी हैं। सुनीता ‘कुछ गुम हुए बच्चे’ टाइटल से एक किताब भी लिख चुकी हैं।

आप भी देखें क्या लिखा सुनीता ने

लड़के हमेशा खड़े रहे

खड़ा रहना उनकी कोई मजबूरी नहीं रही

बस उन्हें कहा गया हर बार

चलो तुम तो लड़के हो, खड़े हो जाओ

तुम मलंगों का कुछ नहीं बिगड़ने वाला

छोटी-छोटी बातों पर ये खड़े रहे कक्षा के बाहर

स्कूल विदाई पर जब ली गई ग्रुप फोटो

लड़कियाँ हमेशा आगे बैठी

और लड़के बगल में हाथ दिए पीछे खड़े रहे

वे तस्वीरों में आज तक खड़ेंं हैं

कॉलेज के बाहर खड़े होकर

करते रहे किसी लड़की का इंतजार

या किसी घर के बाहर घंटों खड़े रहे

एक झलक एक हाँ के लिए

अपने आपको आधा छोड़

वे आज भी वहीं रह गए हैं।

बहन-बेटी की शादी में खड़े रहे मंडप के बाहर

बारात का स्वागत करने के लिए

खड़े रहे रात भर हलवाई के पास

कभी भाजी में कोई कमी ना रहे

खड़े रहे खाने की स्टाल के साथ

कोई स्वाद कहीं खत्म न हो जाए

खड़े रहे विदाई तक दरवाजे के सहारे

और टैंट के अंतिम पाईप के उखड़ जाने तक

बेटियाँ-बहनें जब लौटेंगी

वे खड़े ही मिलेंगे।

वे खड़े रहे पत्नी को सीट पर बैठाकर

बस या ट्रेन की खिड़की थाम कर

वे खड़े रहे बहन के साथ घर के काम में

कोई भारी सामान थामकर

वे खड़े रहे माँ के ऑपरेशन के समय

ओ. टी. के बाहर घंटों

वे खड़े रहे पिता की मौत पर अंतिम लकड़ी के जल जाने तक

वे खड़े रहे दिसंबर में भी

अस्थियाँ बहाते हुए गंगा के बर्फ से पानी में

लड़कों रीढ़ तो तुम्हारी पीठ में भी है

क्या यह अकड़ती नहीं?

 

Exit mobile version