लाइफस्टाइल

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 अहम Rules, जान ले वरना होगी परेशानी

Rules Change From 1st October 2021 :  नए महीने की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर (1 October 2021)  से कई नए नियम लागू (New Rules) होने जा रहे हैं. ये नियम रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. इन नए नियमों के लागू होते ही आपके वित्तीय और बैंकिंग (Financial And Banking) से जुड़े काम पहले की भांति बदल जाएंगे. अगर आप पुराने नियम (Old Rules) के आदी हैं तो नए नियमों (New Rules) के बारे में पहले ही जानकारी ले लें. इससे काम बिगड़ने से बेवजह की देरी होने से बच जाएंगे. नए नियमों में पेंशन (Pension) से लेकर बैंक चेक बुक (Bank Check Book) तक के रूल शामिल हैं.

आने वाले समय में आपकी पेंशन न रुके और न ही चेक बाउंस (Check Bounce) हो जाए या बैंक चेक ले ही ना. इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए नीचे दिए गए 5 नियमों पर गैर करें,

1-पेंशन रूल में बदलाव (Changes In Pension Rules)

1 अक्टूबर से पेंशन रूल (Pension Rules) में बदलाव होने जा रहा है. यह नियम 80 साल से ज्यादा के पेंशनर (Pensioner) के लिए है. 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) जमा करने की सुविधा मिलेगी. देश के अलग-अलग पोस्ट ऑफिस (Post Office) में 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग जीवन प्रमाण सेंटर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) जमा करा सकेंगे. पोस्ट ऑफिस (Post Office) को इसक काम के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है ताकि वे जीवन प्रमाण सेंटर से जुड़ी आईडी (ID) को एक्टिवेट (Activate) कर लें. अगर आईडी बंद हैं तो 30 नवंबर तक फिर उसे चालू करा लेना है. इसी की बदौलत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) का काम होगा.

2-चेकबुक के रूल में बदलाव (Changes In Check Book Rules)

1 अक्टूबर से एक साथ तीन बैंकों की पुरानी चेकबुक और एमआईसीआर (Old Check Book & MICR Code) में बदलाव होने जा रहा है. इन बैंकों की पुरानी चेकबुक और एमआईसीआर कोड (MICR Code) बेकार हो जाएंगे. इन तीन बैंकों में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स(Oriental Bank Of Commerce), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank Of India) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के नाम हैं. ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank Of India) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के साथ मर्ज हुए हैं. अब इन बैंकों की चेकबुक (Check Book) और एमआईसीआर कोड (MICR Code) पीएनबी के हिसाब से ही चलेगा. जिन लोगों के पास पुराने बैंक की चेकबुक है या जो पुराने एमआईसीआर कोड (MICR Code) का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे तुरंत नई चेकबुक ले लें. वरना 1 अक्टूबर से चेक से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे.

1 अक्टूबर से आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होने वाले ऑटो-डेबिट (Auto Debit) का नियम बदल जाएगा. इसका सख्त निर्देश रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की तरफ से दिया गया है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने सभी मेंबर बैंकों से कहा है कि ऑटो-डेबिट के लिए ‘एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ (Additional Factor Authentication) का इंतजाम किया जाए. इसका अर्थ हुआ कि ओवर द टॉप या OTT प्लेटफॉर्म (Over The Top Platform) के लिए मंथली पेमेंट तब तक नहीं होगा जब तक बैंकों को ग्राहकों से इजाजत न मिले. नए नियम के तहत बैंकों को 24 घंटे पहले ऑटो-डेबिट (Auto Debit) का मैसेज भेजना होगा और ग्राहक अगर मंजूरी देता है तभी पेमेंट ऑटो-डेबिट होगा. बिना मंजूरी के बैंक ऑटो-डेबिट (Auto Debit) नहीं कर सकते.

4- निवेश से जुड़े नियम बदलेंगे

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इसका निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक, एसेट अंडर मैनेजमेंट में काम करने वाले जूनियर इंपलॉई को म्यूचुअल फंड की यूनिट में अपनी ग्रॉस सैलरी का 10 परसेंट हिस्सा निवेश करना होगा. ठीक एक साल बाद यानी अक्टूबर 2023 से निवेश की मात्रा को 10 से बढ़ाकर 20 परसेंट कर दिया जाएगा. इसी तरह सेबी ने डीमैट अकाउंट के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है जो अक्टूबर से लागू होने जा रहा है. डीमैट खाते को आधार और पैन से जोड़ना जरूरी होगा.

5-प्राइवेट शराब की दुकानें बंद होंगी

नई दिल्ली में 1 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर तक प्राइवेट शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. यह नया नियम केंद्र शासित प्रदेशों की एक्साइज पॉलिसी के तहत लागू होने जा रही है. इस अवधि में केवल सरकारी शराब की दुकानें ही खुलेंगी जहां से लोग शराब खरीद सकेंगे

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England