हरियाणा में भर्तियों को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, आधिकारिक पत्र जारी, देखें

भविष्य में आउटसोर्सिंग पॉलिसी part 1 और part 2 के तहत किसी प्रकार की रिक्वायरमेंट कोई भी विभाग सरकार को मत भेजें अब कोई भर्ती ठेकेदार के माध्यम से नहीं होगी और कच्ची भर्तिया सरकार हरियाणा कौशल विकास रोजगार निगम के माध्यम से  करेगी. आउटसोर्सिंग पॉलिसी part 1 और part 2 की भर्ती पर पूर्णता रोक लगाई जा चुकी है.

हरियाणा डी सी रेट नौकरियां अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत

हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही इस योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम है। इस योजना के माध्यम से नागरिक उन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके लिए पहले आउटसोर्सिंग के माध्यम से आवेदन करते थे।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2021- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा वह सभी नियुक्तियां ऑनलाइन की जाएगी जो कि पहले आउटसोर्सिंग नीतियों के अंतर्गत की जाती थी। सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम पोर्टल 1 नवंबर 2021 को लांच किया जाएगा।

जिसके माध्यम से युवा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस नई प्रणाली के माध्यम से काम पर रखे गए सभी नागरिकों को इपीएफ, ईएसआई आदि सुविधा जैसे सभी लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।

यह प्रक्रिया ना केवल अनुबंधन के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के शोषण को रोकेगी बल्कि योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शिता और पर्याप्त रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अब इस नई व्यवस्था के अंतर्गत संविदा नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएगी। जिसके कारण पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस पोर्टल के माध्यम से सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा सभी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास परीक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जाने वाली नियुक्तियों को ऑनलाइन करना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा एक पोर्टल लांच किया जाएगा जिसके माध्यम से युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह योजना अनुबंधन के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के शोषण को रोकने में भी कारगर साबित होगी।

इसके अलावा यह योजना योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शी एवं पर्याप्त रोजगार सुनिश्चित करेगी। Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2021 के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कौशल विकास प्रशिक्षण स्तर भी आयोजित किया जाएगा। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक रोजगार पहुंचाया जाएगा।

यह योजना प्रदेश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी। इस प्रणाली के माध्यम से काम पर रखे गए सभी नागरिकों को इपीएफ एवं ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

Key Highlights Of Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2021
आर्टिकल का नाम    हरियाणा कौशल रोजगार निगम
किस ने लांच किया    हरियाणा सरकार
लाभार्थी    हरियाणा के नागरिक
उद्देश्य    आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियां ऑनलाइन करना।
राज्य    हरियाणा
आवेदन का प्रकार    ऑनलाइन

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लाभ तथा विशेषताएं

कौशल रोजगार निगम की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत 1 नवंबर 2021 से पोर्टल लांच किया जाएगा। इस पोर्टल के लॉन्च करने के पश्चात युवा आउटसोर्सिंग के माध्यम से पहले भरे गए पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि वे सभी नियुक्तियां जो पहले आउटसोर्सिंग नीति एक और दो के अंतर्गत की जाती थी वह Haryana Kaushal Rojgar Nigam के माध्यम से की जाएगी। प्रदेश के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से काम पर रखे गए युवाओं को ईपीएफ एवं एसआई का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। यदि आप इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

Exit mobile version