भिवानी के जैन चौक की महिला को 10 रुपए में पिज्जा का दिया लालच, खाते से उड़ाए 49,618
भिवानी : भिवानी की जैन चौक निवासी एक महिला को पिज़्ज़ा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. एक शख्स ने उसे फोन कर 10 रुपए ट्रांसफर करने की कही. उस व्यक्ति ने महिला को कहा कि 10 रुपए के बदले उसे एक पिज़्ज़ा होम डिलीवरी डिलीवरी कर दी जाएगी. महिला ने जब 10 रुपए उसके खाते में ट्रांसफर किए तो उसके खाते से 49618 रुपए निकाल लिए गए. अब इस मामले की शिकायत महिला द्वारा पुलिस को कर दी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि यदि वह महिला 10 रुपए की पेमेंट कर दे तो वह पिज्जा ऑर्डर कर देगा. बाकी पिज्जा की राशि डिलीवरी के समय देनी होगी. महिला ने गूगल पे से 10 रुपए उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए, तो उसके खाते से 49,618 रुपए कटने का मैसेज आ गया. अब महिला को न ही रुपए वापस मिले, न ही पिज़्ज़ा. इस घटना की शिकायत महिला ने पुलिस को कर दी है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.