अनिल विज ने दिया बड़ा बयान- रोकी जा सकती है इन कर्मचारियों की तनख्वाह, जानिये वजह

अंबाला : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. हरियाणा में उनकी सैलरी रोकी जा सकती जो हेल्थ वर्कर समय पर वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवा रहे हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इससे संबंधित बयान दिया.

अनिल विज ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी चाहिए और वह जल्द से जल्द दूसरी डोज लगाएं. जो फ्रंटलाइन वर्कर दूसरी डोज नहीं लगवा रहे उनके लिए सरकार कानून के तहत फैसला ले सकती है अर्थात उनकी सैलरी भी रोकी जा सकती है.

अनिल विज ने दिखाई हेल्थ वर्कर्स और वॉरियर्स पर सख्ती 

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग अभी भी जारी है. इसमें कोरोना वैक्सीन को एक मजबूत हथियार माना जा रहा है. जिसको लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज न लगवाने वाले हेल्थ वर्कर और कोरोना वारियर्स पर सख्ती दिखाई है.

 

Exit mobile version