वारदात

8 शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन निकली एड्स पीड़ित: सभी जगह एक हफ्ता रहकर आई, पकड़ने वाले पर ही लगाया रेप का आरोप

कैथल : अमूमन जब किसी लड़की की शादी (Marriage) होती है तो वह अपने ससुराल एक नया घर बसाने जाती है। लेकिन आज एक ऐसी दुल्हन के बारे में आपको बताएंगे जो ससुराल घर बसाने नहीं बल्कि घर उजाड़ने जाती थी। 8 शादियां करने के बाद जब यह लुटेरी दुल्हन नौंवी शादी करने की तलाश में थी, उसी समय पुलिस (Police) ने इसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

जहां भी इसने शादी (Marriage) की वहीं सुहागरात के बाद एक हफ्ते ही वह रही है। इसी के चलते जो दूल्हे (Groom) उसके द्वारा ठगे गए हैं, उन पर एड्स (AIDS) का खतरा मंडरा रहा है। उन्हें अपनी जान की फिक्र सता रही है। क्योंकि जब पुलिस ने इसे पकड़ा और इसका एचआईवी (HIV) टेस्ट कराया तो वह एड्स पीड़ित निकली।

हरियाणा के कैथल की रहने वाली है लुटेरी दुल्हन
लुटेरी दुल्हन (Bride) की वास्तविक शादी 2010 में पटियाला में हुई थी। पहले पति (Husband) से उसके 3 बच्चे हुए थे, जिनकी उम्र 7 से 9 साल के बीच है। इस लुटेरी दुल्हन (Bride) की खुद की उम्र 30 साल बताई जा रही है। इसका पहला दूल्हा शादी के कुछ समय बाद से गायब चल रहा है। 4 साल पहले ही उसने इस धंधे को अपनाया, जिसमें वह लोगों को शादी करके ठगने का काम कर रही है, जिसके बाद हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में लगातार उसने कुंवारे, तलाकशुदा या विधुर मर्दों को फंसा कर ठगी करने का काम शुरू किया।

गोरखधंधे में शामिल थी इसकी मां भी
गौरतलब है कि इस लुटेरी दुल्हन (Groom) को पंजाब (Punjab) से तब गिरफ्तार किया जब यह 9वीं शादी की तलाश में थी। पटियाला के एसपी () सिटी वरुण शर्मा ने बताया कि इसके जीवन की यह अभिलाषा थी कि यह लग्जरी लाइफ (Luxury Life) जिये। इसीलिए उसने अपनी मां और कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर यह धंधा शुरू कर दिया। उसने लगातार शादी के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि यह अब तक 8 शादियां कर चुकी है।

ये सभी शादियां धार्मिक स्थानों (Religious Places) पर की गई, ताकि उसे कोई पहचान ना पाए। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हरियाणा के कैथल (Kaithal) में ही उसने तीन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। बाकी लोग पटियाला (Patiyala) और उसके आसपास के जिलों से संबंध रखते हैं। कैथल के 3 लोगों ने पुलिस को उसके बारे में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है।

थाना इंचार्ज पर लगाया रेप का आरोप
लुटेरी दुल्हन अपने गिरोह के साथ लोगों को ठगने का काम करती थी। पूरी प्लानिंग (Full Planning) के साथ लूटने-ठगने का काम किया जाता था। यह गिरोह पहले 30 से 40 साल के कुंवारे (Unmarried), तलाकशुदा या उन लोगों को ढूंढता था, जिनकी पत्नी के मृत्यु हो चुकी है। फिर उनसे रिश्ता तय करके किसी धार्मिक स्थल पर शादी (Marriage) की जाती थी, ताकि कोई उन्हें पहचान ना पाए। इन्होंने फर्जी आधार-कार्ड(Aadhar Card), वोटर-कार्ड (Voter Card) और बाकी पहचान पत्र बनवा रखे थे। इस लुटेरी दुल्हन की चालबाजी कि यह इंतिहा थी कि जब उसे गिरफ्तारी के बाद कोर्ट (Court) में पेश किया गया तो उसने जज के सामने थाना इंचार्ज पर भी रेप का आरोप लगा दिया। हालांकि गनीमत यह रही कि यह आरोप झूठा साबित हुआ।

Summary : Kaithal: Usually when a girl gets married, she goes to her in-laws’ house to set up a new house. But today we will tell you about a bride who did not go to settle her in-laws’ house, but went to ruin the house. After doing 8 marriages, when this robber bride was looking for a ninth marriage, at the same time the police arrested her.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England