वारदात

डेरा प्रमुख की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में हाईकोर्ट पहुंची सीबीआई

चंडीगढ़ : साध्वियों से यौन उत्पीडन (Harassment) मामले में रोहतक (Rohtak) की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम (Ram Raheem) की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है. साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में डेरा प्रमुख को मिली जमानत रद्द करवाने के लिए सीबीआई (CBI) पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab And Haryana High Court) पहुंच गई है. डेरा प्रमुख को इस मामले में पंचकूला (Panchkula) स्थित सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने अक्टूबर 2018 में जमानत दी थी. सीबीआई (CBI) की याचिका पर जस्टिस अरविंद सांगवान बाबा राम रहीम (Ram Raheem) व उसके साथी डॉ एमपी सिंह को पहले जारी नोटिस के सर्वे न होने पर दोबारा नए सिरे से नोटिस जारी कर दिए हैं.

साध्वियों से दुष्कर्म और हत्या के मामलों में पहले ही सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जा चुके डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए सीबीआई ने हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर की है. दायर याचिका में दलील दी गई है कि डेरा प्रमुख के अपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) को देखते हुए सीबीआई कोर्ट को जमानत नहीं देनी चाहिए थी.

सीबीआई ने दायर याचिका के माध्यम से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) व हाई कोर्ट ने भी कई फैसलों में यह स्पष्ट कहा है कि किसी को जमानत देने से पहले उसके मामले की गंभीरता व आरोपी की पृष्ठभूमि (Background) पर नजर डाली जाए. डेरा प्रमुख राम रहीम कई गंभीर मामलों में आरोपित (Accused) है और सीबीआई अदालत ने इन सभी तथ्यों को नजरंदाज (Ignore) किया है. यह मामला भी काफी गंभीर है और हाईकोर्ट के आदेश पर ही इस केस की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है. डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम काफी प्रभावशाली है , इसलिए जांच को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उसकी जमानत रद्द की जाएं.

Summary : Chandigarh: Dera chief Baba Ram Rahim, who is serving a sentence in Rohtak’s goldsmith jail in the case of sexual harassment of sadhvis, is going to increase once again. The CBI has reached the Punjab and Haryana High Court to cancel the bail granted to the Dera chief in the case of neuter of the sadhus. The Dera chief was granted bail in October 2018 by the special CBI court in Panchkula in this case. On the petition of CBI, Justice Arvind Sangwan has again issued fresh notices to Baba Ram Rahim and his associate Dr.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England