LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, फिर से शुरू हुई सब्सिडी, इस तरह करे चैक

नई दिल्ली : LPG  यूज करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब दोबारा से ग्राहकों के खातों में एलपीजी की सब्सिडी आने लगी है. बढ़ती महंगाई के बीच यह खबर ग्राहकों को राहत देने वाली है. बता दे कि पहले भी ग्राहकों के खातों में सब्सिडी जा रही थी, परंतु कुछ ग्राहकों की लगातार यह शिकायतें आ रही थी कि उनके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही.

एलपीजी ग्राहकों के लिए अच्छी खबर

जब से दोबारा से सब्सिडी आना शुरु हुई है, यह शिकायतें आना बंद हो गई. आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे सब्सिडी चेक कर सकते हैं. एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रूपये रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में आ रही है. कई खबरें ऐसी भी सामने आ रही है जिसमें ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है. जिस वजह से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है कि उनको सब्सिडी मिल रही है या नहीं. कई लोगों को ₹158.52 तो और कई को ₹237 की सब्सिडी मिल रही है. आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं.

ऐसे चेक करें खाते में सब्सिडी

  • सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करे.
  • अब आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी.
  • यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.
  • अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन टैप करें.
  • अगर आप पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है तो साइन-इन करें. अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें.
  •  अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें.
  • यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.
  • इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Summary: New Delhi: Good news has come out for the customers using LPG. Now again LPG subsidy is coming in the accounts of the customers. In the midst of rising inflation, this news is going to give relief to the customers. Let us tell you that earlier also the subsidy was going to the accounts of the customers, but some customers were constantly complaining that the subsidy was not coming in their account.