नौकरी

HSSC Sub Inspector भर्ती; 2 उम्मीदवारों ने 5 अंकों के लिए जिंदा पिता को दिखाया मृत, 28 ने दिए फ़र्ज़ी एफिडेविट

चंडीगढ़ : HSSC : हरियाणा में पुरुष और महिला सब इंस्पेक्टर (Male and Female Sub Inspector) की 465 पदों की भर्ती में चयनित दो उम्मीदवारों ने जिंदा पिता को मरा दिखा दिया। ऐसे में पांच अंक हासिल करके भर्ती में चयन (recruitment selection) करवा लिया और पांच अंकों की वेटेज हासिल की। करीब 28 ऐसे उम्मीदवार है जिन्होंने गलत तरीके से सामाजिक आर्थिक आधार (socioeconomic base) पर मिलने वाले अंक हासिल किए।

सब इंस्पेक्टर भर्ती मामलें में 360 उम्मीदवारों ने सामाजिक आर्थिक आधार (socioeconomic base) पर अतिरिक्त अंक प्राप्त किए थे। 40 चयनित उम्मीदवारों (Selected candidates) ने किसी भी प्रकार के अंकों के लिए आवेदन (apply) नहीं किया। मामले की जांच जारी है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (haryana staff selection commission) को अभी तक शपथ पत्रों की प्राप्त जांच रिपोर्ट (investigation report) में करीब दो उम्मीदवार ऐसे मिले हैं, जिनके पिता जिंदा थे। परंतु दोनों उम्मीदवारों ने अपने पिता को मरा हुआ दिखा दिया। 22 नवंबर को पंचकूला (panchkula) में 360 उम्मीदवारों को दस्तावेज (documents) लेकर आने के लिए कहा गया था। जिमसें से 15 आए ही नहीं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (hssc) ने इन 15 उम्मीदवारों को मान लिया है कि इन्होंने झूठे शपथ पत्र (fake affidavit) देकर अंक प्राप्त किए थे। कुल 28 उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने गलत शपथ पत्र देकर (socioeconomic base) पर अंक प्राप्त किए है।

तीन एजेसियां कर रही जांच (Three agencies are investigating)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी (Chairman Bhopal Singh Khadri) का कहना है कि जिलों में पुलिस भर्ती में चयनित आवेदकों की जांच सीआईडी, तहसीलदार और डीसी (CID, Tehsildar and DC) की अध्यक्षता में आधारित कमेटी कर रही है। हालांकि जांच के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। परंतु आयोग अब चीफ सेक्रेटरी (chief secretary) को पत्र लिखकर जांच एजेंसियों से जांच का समय सीमा निर्धारण करवाएगा।

परिवार में बहन को सरकारी नौकरी मिली तो भी 5 अंक का लाभ

जिन उम्मीदवारों की बहने सरकारी नौकरी (Government Job) में लगी हुई है, उन्हें पांच अंक की वेटेज का लाभ मिलेगा। परिवार में मां, बाप, भाई और बेटा सरकारी नौकरी में है तो उन्हें पांच अंक का लाभ नहीं मिलेगा। परिवार का कोई एलआईसी या गेस्ट टीचर, आंगनबाडी वर्कर और हेल्पर लगा है या बर्खास्त पीटीआई या बर्खास्त आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर (sacked art and craft teacher) रह चुका है तो भी उम्मीदवार को पांच अंक का लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्त यदि किसी उम्मीदवार के पिता की मौत 42 या इससे कम उम्र में या पिता की मौत के समय उम्मीदवार 15 सल से कम उम्र का रहा हो तो ऐसे उम्मीदवार को पांच अंक दिए जाते हैं। साथ ही यदि परिवार में से कोई सरकारी नौकरी में नहीं है तो उसके भी पांच अंक का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England