मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर पत्थरबाजी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

करनाल : करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal Khattar) के आवास पर अज्ञात युवकों द्वारा पत्थरवाजी का मामला सामने आया है। घर पर किसने व क्यों हमला किया है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वारदात के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों ने भी घटना के विरोध में मुख्यमंत्री आवास के बाहर रोष जताया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को सुरक्षाकर्मी ड्यूटी दे रहे थी इसी दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए पांच से छह युवकों ने मुख्यमंत्री के आवास पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दी। जब सुरक्षा सुरक्षाकर्मी बाहर आएं तब तक आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाना के एसएचओ किरन ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं लेकिन अभी आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।