सडकों पर वाहन दौड़ाते समय रहें अलर्ट,पुलिस को मिले ख़ास उपकरण, हर मोमेंट पर होगी पैनी नज़र

नारनौल : यातायात पुलिस थाने में अब नई इंटरसेप्टर गाड़ी आ गई है। जिसके बाद तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वालों के चालान संभव हो सकेंगे। वहीं इस गाड़ी के करीब दो किलोमीटर रडार पर आने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस थाना एसएचओ निरीक्षक सत्यनारायण ने नई इंटरसेप्टर गाड़ी का शुभारंभ किया। यातायात पुलिस के पास नई इंटरसेप्टर गाड़ी आने के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व स्पीड की निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाएगा।

नई इंटरसेप्टर गाड़ी के अंदर अत्याधुनिक उपकरण भी लगे हैं। जिनकी मदद से पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सड़क पर यदि आप फर्राटे से गाड़ी दौड़ा रहे हैं, चालान के लिए रोकने पर कहीं से बच निकलने की कोशिश कर रहे हैं या फिर रोके जाने के बाद बहाने बनाकर निकलने का प्रयास करते हैं तो ये सब कोशिशें अब नाकाम रहेंगी। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हर वाहन चालक की स्पीड से लेकर चेकिंग के दौरान रोके जाने तक की गतिविधि अब ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी की नजर में रहेगी।

दरअसल, यातायात पुलिस अब अत्याधुनिक तकनीक से लैस होकर चालान पोजिशन में खड़ी मिलेगी कि कहीं से भी बच निकलना मुश्किल होगा। नई इंटरसेप्टर गाड़ी में चालक के एल्कोहल लेने की मात्रा चैक करने की हाईटेक नई मशीन अब पुलिस के पास मौजूद है। इस नई इंटरसेप्टर गाड़ी की खासियत ये है कि अब खराब मौसम, बारिश व कोहरे में भी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की लापरवाही रिकॉर्ड कर सकेगी।

ओवरस्पीड से लेकर अन्य लापरवाही मिलने पर पुलिस के पास चालक व गाड़ी की हर मूवमेंट हाई रेजुलेशन के साथ वीडियो रिकॉर्ड होगी। वहीं कलर प्रिंट फोटो के साथ ऑनलाइन चालान कटेगा। इसके अलावा इस गाड़ी के ऊपर एक वाटरप्रुफ कैमरा लगा है, जो चारों तरफ घूम सकता है। गाड़ी के अंदर बैठा अधिकारी चालान की कार्रवाई के दौरान हर मूवमेंट को लाइव देख सकता है।

शराब की मात्रा चैक करके फोटो के साथ चालान रसीद निकलेगी

सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाते हुए कोई चालक मिलेगा, तो अब उसकी शराब पीने की मात्रा चैक करके निकाली जानी वाली रसीद के साथ उसका फोटो भी आएगा। इससे कोई भी चालक यह नहीं कह सकता कि उसको चैक किए बिना रसीद निकाली गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यदि 100 एमएल से अधिक मात्रा में शराब पी हुई होगी, तो उसे सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।

Exit mobile version