SSC CHSL ANSWER KEY – SSC ने जारी की परीक्षा की Answer Key : यहाँ से देखे अपने मार्क्स

नई दिल्ली : SSC CHSL ANSWER KEY स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। बता दें कि सीएचएसएल टायर वन (CHSL TIER-1) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यह परीक्षाएं सिर्फ 27 अप्रैल तक ही हो पाई थी। इन्हें स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद कोरोना संक्रमण की दर के कम होने के बाद 4 अगस्त से 12 अगस्त तक बाकी बचे उम्मीदवारों की परीक्षाएं संपन्न करवाई गई थी। अब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा इस परीक्षा की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने नंबरों का अनुमान लगा सकते हैं।

अपने अंक देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर बहुत सारे लिंक होंगे जिसमें से आपको SSC CHSL answer key पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक खुलते ही वहां सारी जानकारी मांगी गई होगी जैसे आपका रोल नंबर, शिफ्ट, पेपर कोड, उम्मीदवार यह सारी जानकारी अच्छे से भर दे.
  • सारी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को इंटर बटन पर क्लिक करना होगा. और आंसर की खुल जाएगी.
  • आंसर की का पेज खुलने के बाद उम्मीदवार अपना क्वेश्चन पेपर देख सकते हैं. जिसमें उनके द्वारा दिया गया उत्तर और आयोग द्वारा दिया गया उत्तर दोनों होंगे जिससे उम्मीदवार देख पाएंगे कि उनके सवाल सही है या गलत.
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए उम्मीदवार को 2 अंक मिलेंगे जबकि प्रत्येक गलत क्वेश्चन पर 0.50 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
  • यदि उम्मीदवार को लगता है कि उसका दिया हुआ उत्तर सही है और आयोग द्वारा दिया गया उत्तर गलत है तो वह इसके लिए ऑब्जेक्शन भी कर सकता है. उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि प्रत्येक क्वेश्चन पर ऑब्जेक्शन करने के लिए फीस ₹100 होगी.
Ads b
Exit mobile version