सरकारी घोषणायें

सोलर पैनल योजना : स्टार्ट करें अपना खुद का बिज़नेस, होगी लाखों की कमाई, जाने स्टार्ट करने का तरीका

डेस्क : Solar Panel Buisiness : जी हाँ, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं केवल 70 हज़ार रूपए लगाकर आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) स्टार्ट कर सकते हैं और लाखों की कमाई (Earning) कर सकते हैं. अगर आपको भी घर की छत खाली पड़ी है तो आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा सकते हैं और उस सोलर पैनल (Solar Panel) से बिजली की सप्लाई (Electricity Supply) करके लाखों रूपए कमा सकते हैं. ऐसा बिज़नेस (Business) स्टार्ट करने पर और सोलर पैनल लगवाने पर सरकार 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy) दे रही है, जिसके बाद सोलर पैनल लगवाने का आपका खर्चा 70 हज़ार रूपए तक का आएगा जो आम तौर पर 1 लाख रूपए तक का आता है.

कुछ राज्य तो इसको लगाने के लिए अतिरिक्त सब्सिडी (Subsidy) भी देते हैं. यदि आपके पास सोलर पैनल लगाने के लिए 60 हज़ार रूपए तक भी नहीं है, तो आप किसी भी बैंक (Bank) से होम लोन (Home Loan) की सहायता भी ले सकते है. क्योंकि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सभी बैंको को होम लोन (Home Loan) देने के आदेश दिए है. सोलर पैनल लगाने के लिए आप सब्सिडी स्कीम(Subsidy Scheme), कुसुम योजना (Kusum Yojna), राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन (National Solar Energy Mission) के तहत बैंक से लोन (Bank Loan) ले सकते हैं.

अब रही बात इससे होने वाली कमाई की तो आप सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन (Electricity Generate) करके उस बिजली की सप्लाई (Electricity Supply) करके लगभग एक अनुमान के अनुसार 30 हज़ार से 1 लाख रूपए मासिक कमा सकते हैं. यदि आपको सब्सिडी के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप जिले के अक्षय ऊर्जा विभाग में जाकर जानकारी ले सकते है.

इस तरह ख़रीदे सोलर पैनल, लाभ मिलेगा (Buying solar panels in this way, will get benefits) सोलर पैनल खरीदने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार के रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी  (Renewable Energy Development Authority) से संपर्क करना होगा. इसके लिए हर शहर में कार्यालय बनाये गये है. आप कार्यालय से इसके लिए फॉर्म ले सकते है साथ ही अथॉरिटी से लोन लेने के लिए भी संपर्क कर सकते है. इसके अलावा हर शहर में प्राइवेट डीलर्स (Private Dealers) के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध होते है.

सोलर पैनल से होने वाले फायदे (Benefits of solar panels)

  • सोलर पैनल की उम्र 25 वर्ष तक की होती है यानि की एक बार इनस्टॉल कर देने के बाद आपको बेफिक्र हो जाना है.
  • सोलर पैनल से आप खुद तो मुफ्त बिजली का लाभ उठाएंगे ही साथ ही बाकी बिजली को बेचकर आप कमा भी सकते है.
  • केवल 2 किलोवाट का सोलर पैनल छत पर लगाने से 10 घंटे धूप की स्थिति में आपको 10 यूनिट बिजली मिलेगी.इस हिसाब से एक महिने में वह 300 यूनिट बिजली बनाएगा.
  • सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में भी कोई परेशानी नहीं होती.
  • सोलर पैनल की मेंटेनेंस का कोई टेंशन नहीं बस 10 साल बाद इसकी बैटरी बदलनी होती है जिसका खर्चा करीब 20 हज़ार रूपए तक का आता है.

सरकार ने अभी हाल ही में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए ऐसी शुरुआत की है जिसमें 500 वाट तक की क्षमता के सोलर पैनल लगवाए जा सकते है. ऐसे प्रत्येक पैनल लगवाने का खर्चा 50 हज़ार रूपए तक का आएगा.

Summary : Solar Panel Business: Yes, you are listening absolutely right, you can start your own business and earn lakhs by investing only 70 thousand rupees. If the roof of your house is lying vacant, then you can install a solar panel on the roof of your house and earn lakhs of rupees by supplying electricity from that solar panel. On starting such a business and installing solar panels, the government is giving a subsidy of up to 30 percent, after which your cost of installing solar panels will come up to 70 thousand rupees, which usually comes up to 1 lakh rupees.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England