देशभर में हर घर में लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर: बिजली का बिल आएगा अब इस तरीके से, नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली : सरकार द्वारा पूरे देश में हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारियां शुरू की जा चुकी है। इसके लेकर सरकार ने समय सीमा भी तय कर दी है।

गौरतलब है कि बिजली मंत्रालय द्वारा कुछ समय पहले ही सभी केंद्रीय मंत्रालय को सलाह दी गई थी कि वह अपने प्रशासनिक नियंत्रण वाले संगठनों को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दे दे। अब इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि बिजली वितरण कंपनियों के वित्तीय हालात भी सुधर जाएंगे।

2025 तक पूरा देश में लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर

मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दिसंबर 2023 तक सरकार का लक्ष्य है कि सभी ब्लॉक लेवल सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया जाए। इसमें यह भी बताया गया है कि राज्य बिजली आयोग इस डेडलाइन को दो बार और अधिकतम 6 महीनों के लिए ही बढ़ा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें वाजिब कारण देने होंगे। नोटिस नोटिफिकेशन की मानें तो मार्च 2025 तक विभिन्न चरणों में पूरे देश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दी जाएंगे।