Big Breaking : मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक बताई जा रही है वजह

मुंबई : मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. 40 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हुआ है. प्रसिद्ध टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के वह विनर भी रहे हैं बालिका वधू ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई थी.

सिद्धार्थ की डेड बॉडी मुंबई के कपूर हॉस्पिटल में रखी गई है. जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि रात को सोते समय उन्होंने कुछ दवाइयां ली थी. हालांकि यह दवाइयां कौन सी थी इस बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात को ही उन्होंने खराब तबीयत की शिकायत की थी और उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे. अगले दिन उन्हें हॉस्पिटल में बेहोशी की हालत में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.