पानीपत : फेमस शॉपिंग साइट मयंत्रा (Myntra) का फर्जी कर्मचारी बनकर ठगों ने पानीपत (Panipat) की महिला बैंककर्मी (Bank Employee) से ठगी कर ली। महिला ने एक ड्रेस वापस करने के लिए मयंत्रा (Myntra) के कस्टमर केयर (Customer Care) पर फोन किया था। फोन रिसीव करने वाले ने लेट एक्सचेंज (Late Exchange) करने की बात कहकर 10 रुपए का चार्ज बताया और 10 रुपए जमा कराने के लिए मैसेज (Message) भेजा। जैसे ही महिला ने मैसेज पर क्लिक (Click) किया, उनका फोन हैंग (Mobile Hang) हो गया। मोबाइल ऑन (Mobile Hang) किया तो अकाउंट (Account) से 52 हजार रुपए कटे मिले। महिला ने किला थाने में केस दर्ज कराया है।
पानीपत की देवी मंदिर रोड निवासी शिवानी त्यागी (Shivani Tyagi) ने बताया कि वह एक निजी बैंक (Private Bank) में कार्यरत हैं। उनके पति अनुज त्यागी (Anuj Tyagi) भी दूसरे निजी बैंक (Private Bank) में काम करते हैं। उन्होंने शॉपिंग साइट मयंत्रा (Myntra) से एक हजार रुपए कीमत की ड्रेस (Dress) मंगाई थी। ड्रेस पसंद न आने पर उन्होंने मयंत्रा के कस्टमर केयर (Customer Care) पर कॉल किया।
कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को मयंत्रा का कर्मचारी (Employee) बताया और परेशानी सुनने के बाद 2 मिनट में कॉल करने की बात कही। कुछ देर बाद उन्हें दूसरे नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि समय से ड्रेस एक्सचेंज ने करने के कारण 10 रुपए का चार्ज लगेगा। महिला ने हां कर दी।
लेट चार्ज जमा करने के लिए ठग ने उनके मोबाइल (Mobile) पर एक मैसेज भेजा और इस मैसेज को दूसरे नंबर पर फारवर्ड (Forward) करने को कहा। जैसे ही उन्होंने मैसेज पर क्लिक कर फारवर्ड किया तो उनका मोबाइल हैंग (Mobile Hang) हो गया। जब मोबाइल दोबारा ऑन किया तो अकाउंट से 52 हजार रुपए कटे मिले।
12 बार में ट्रांसफर किए 52 हजार रुपए (52 thousand rupees transferred in 12 times)
अनुज त्यागी ने बताया कि ठगों ने एक बार में पूरी रकम ट्रांसफर (Money Transfer) नहीं की। करीब 3 मिनट के लिए ही उनकी पत्नी का मोबाइल हैंग रहा होगा। इसी बीच ठगों ने 12 ट्रांजक्शन (Transaction) करके 52 हजार रुपए निकाल लिये।
ठगी के बाद करने लगे बदतमीजी (started misbehaving after cheating)
ठगी के बाद पीड़ित ने उन्हीं नंबरों पर कॉल (Phone Call) किया। तो आरोपी बोले की कोई ठगी नहीं हुई है, भागों यहां से। पीड़ित ने दोबारा कॉल (Phone Call) किया, लेकिन कॉल रिसीव (Call Receive) नहीं किया गया।
Summary :Panipat: By becoming a fake employee of the famous shopping site Myntra, the thugs cheated the female bank employee of Panipat. The woman called the customer care of Myntra to return a dress. The receiver of the phone told to do Late Exchange and told a charge of Rs 10 and sent a message to deposit Rs 10. As soon as the woman clicked on the message, her phone hanged. When Mobile Hang was done, 52 thousand rupees were deducted from the account. The woman has filed a case at the Qila police station.
Like this:
Like Loading...
Related