शर्मनाक : 12 साल से गर्भपात करवा रही थी बुजुर्ग दाई, अब हुआ पर्दाफाश; भ्रूण हत्‍या के मिले सुबूत

पानीपत : पानीपत के आठ मरला चौक के पास एक मकान में बुजुर्ग दाई (पूर्व में निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स) 12 साल से अवैध रूप से गर्भपात (कोख में भ्रूण हत्या) कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग (health Department) करनाल व पानीपत की संयुक्त टीम (united team) ने छापामारी कर, डिकाय (फर्जी ग्राहक) की मदद से उसे पकड़ा है। डिकाय द्वारा दिए गए 10 हजार रुपये, प्लेसेंटा (मांसपेशी, डिंब) और औजार बरामद हो गए हैं।

Demo Picture

पीसीपीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक) टीम के नोडल अधिकारी डा.अमित ने बताया कि सिविल सर्जन करनाल (Civil Surgeon Karnal) डा.योगेश शर्मा को इस बारे में सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया था कि वीरा देवी पत्नी जीत सिंह, निवासी आठ मरला पानीपत अपने घर में ही अवैध रूप से गर्भपात (illegal abortion) कर रही है। इसके बाद वहां के डिप्टी सिविल सर्जन डा. सीनू चौधरी, चिकित्सा अधिकारी (medical officer) डा. श्वेता दुआ, डा. परमजीत सिंह की टीम बनाई। टीम पानीपत पहुंची, एक डिकाय को तैयार कर उसे 10 हजार रुपये दिए गए।

डिकाय, वीरा देवी के घर पहुंची और गर्भपात कराने के विषय में बात की। वीरा ने उससे 13 हजार रुपये मांगे, 10 हजार दे दिए। तीन हजार रुपये घर से लाने के लिए डिकाय बाहर निकली और बाहर तीन गाडिय़ों में सवार स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा कर दिया। दरवाजा खटखटाकर टीम घर में प्रवेश कर गई।

घर की तलाशी में एक चादर के नीचे से 10 हजार रुपये (नोटों के नंबरों का मिलान हो गया), ब्लैक कलर की पालीथिन में प्लेसेंटा, गर्भपात में इस्तेमाल औजार, कई तरह के इंजेक्शन, खून में सनी रूई-पट्टियां भी बरामद हो गईं। डा. अमित के मुताबिक ताजा प्लेसेंटा मिलना भी इस बात का सुबूत है कि पहले ही किसी महिला का गर्भपात कर चुकी थी।

माडल टाउन थाना में दी शिकायत

टीम ने आरोपित महिला को माडल टाउन थाना पुलिस को सौंपते हुए शिकायत दी है। उसके खिलाफ एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेग्नेंसी) एक्ट 1971 की धारा 3, 4 व 5 और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट-1956 की धारा 15(2), 15(3), आईपीसी 420 और ड्रग कास्मेटिक एक्ट की धारा 18 व 27 के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा है।

यह सामान हुआ है बरामद

एमटीपी किट की गोली (मिफीप्रिस्टोन, मिजोप्रास्ट), आक्सीटासिंग, मिथारजिन, डायजिपाम, डेक्सोना, एमसट, जैंटामाइसिन, एपीडोसिन, टिटनेस का इंजेक्शन और मिथरजिन की गोलियां मिली हैं। कैंची, छोटी-बड़ी कई तरह की चिमटी-चिमटा, किसी वस्तु को खुरचने वाला औजार, एमवी सीरि‍ंंज, कैनूला, मांसपेशियां, डिंब मिला है। फीटल डोपलर, नेबुलाइजर की मशीन भी बरामद हुई है।

पहले भी पकड़ी गई थी बुजुर्ग स्टाफ नर्स

स्वास्थ्य विभाग पानीपत की टीम ने छह जुलाई 2021 को हनुमान कालोनी में छापामारी कर निजी अस्पताल से सेवानिवृत्त 68 साल की स्टाफ नर्स स्वर्ण कौर को रंगेहाथ पकड़ा था। आरोपित वृद्धा सितंबर-2020 में भी ऐसे ही मामले में गिरफ्तार हुई थी। जेल से लौटते ही उसने पुराना धंधा शुरू कर दिया था। फिलहाल वह जेल में बंद है।

Exit mobile version