नोएडा : नोएडा पुलिस ने ओहयो होटल में चल रहे एक देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है. रविवार को नोएडा पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की जिसमें सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड़ हुआ. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ओहयो होटल में छापेमारी की. जिसमें 1 महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को जानकारी मिली कि नोएडा के सेक्टर 62 स्थित होटल रॉयल पैलेस में गलत धंधा किया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 58 थाना पुलिस ने उक्त होटल में छापा मारा. जहां पर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ. मुख्य से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस द्वारा की गई कि छापेमारी कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल, 37,675 रूपए नकद, 1 लैपटॉप और एक कार बरामद हुई.
पकड़ी गई महिला ने किया खुलासा
पुलिस द्वारा छापेमारी में गिरफ्तार महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह होटल मालिक मनोज के होटल में सेक्स रैकेट को चलाने के लिए बाहर से लड़कियां लाती थी. इस काम के एवज में उसे कमीशन मिलता था. आगे बताते हुए महिला ने कहा कि पुरुषों की व्यवस्था होटल मालिकों द्वारा की जाती थी. महिला ने आगे बताया कि उसके द्वारा लाई गई चार लड़कियां प्रथम और द्वितीय तल पर चार कमरों में भेजी गई हैं, जिनमें चार व्यक्ति मौजूद हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार की कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.