School Open In Haryana: फ़रवरी से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल, इन विद्यार्थियों को होगा आना

चंडीगढ़ : School Open In Haryana: सूबे के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को एक फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने पहले चऱण में दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरु करने की बात कही है।

मंगलवार को चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक फरवरी से स्‍कूलोंं में दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूलों में पढ़ रहे 15 साल से अधिक उम्र वाले 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करा लिया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नियमित पढ़ाई के लिए खोलने का निर्णय भी इसको देखते हुए लिया है। इसके अलावा छठी से नौवीं कक्षाएं शुरू करने के लिए फैसला एक सप्ताह बाद हालात देखने के बाद लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में स्‍कूूल 26 जनवरी तक बंद हैं हरियाणा सरकार ने 31 जनवरी तक स्‍कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पूर्व निर्धारित मानकों के अनुसार स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोला जाएगा। पहले चरण में दसवीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने बताया कि यह विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वह ऑनलाइन पढ़ा चाहते हैं या फिर आफलाइन के लिए स्कूल आते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि बच्चों और अभिभावकों को इसके लिए मजबूर करने का विभाग का कोई भी इरादा नहीं है, दोनों ही विकल्प खुले रखे जाएंगे।

75 फीसदी को कोविड बचाव के लिए लगी वैक्सीन

कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रदेश में पहली जनवरी से सभी स्कूल बंद चल रहे हैं और पहले 12 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था, बाद में इसे 26 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। अब 31 जनवरी तक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद रहेगी। इस दौरान स्कूल अध्यापक और अन्य स्टाफ 50 प्रतिशत हाजिरी लगाते रहेंगे। विद्यार्थियों की आनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। बाकी आने वाले वक्त के हालात को देखने के बाद ही कक्षाएं लगाने को लेकर फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version