SBI के ग्राहक तुरंत कर लें ये काम, दें, इस दिन के बाद बंद हो जाएगा खाता

नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने की हर कोशिश करता है। इस कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों से एक बेहद जरूरी अपील की है।

दरअसल, बैंक ने अपने खाताधारकों को बार-बार पैन-आधार लिंक कराने की अपील कर रहा है, हाल ही में SBI ने अपने ग्राहकों को कहा है कि जल्द से जल्द PAN-Aadhaar card को लिंक करा लें. बता दें कि पैन-आधार लिंकिंग (PAN-Aadhaar Linking) की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 है.

बैंक ने कहा है कि अगर आप ये काम तय समयसीमा में नहीं करते हैं तो आपकी बैंकिंग सेवा बाधित हो सकती है.

जानें क्या कहा बैंक ने

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि अगर आधार और पैन को एक साथ लिंक नहीं किया तो पैन नंबर निष्क्रिय हो जाएगा. इस कारण बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अपने खाते के निर्बाध संचालन के लिए आधार और पैन को जरूर लिंक कर लें. नोटिस में कहा गया है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना सबके लिए अनिवार्य है. इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी गई है.

Exit mobile version