विद्यार्थियों को विदेशों में पढ़ाई पूरी करने का सपना पूरा कर रहा है SBI, क्या है पूरी प्रोसेस देखे यहां

नई दिल्ली : जो विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई करने का सपना संजोए बैठे हैं उनके लिए एसबीआई (SBI) द्वारा एक बेहतरीन सुविधा दी जा रही है। (SBI) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक एजुकेशन लोन (Education Loan) लांच किया गया है, जिसके तहत विद्यार्थियों (Students) को विदेश (Foreign) में जाकर पढ़ने का मौका दिया जा रहा है। एसबीआई (SBI) द्वारा लोन का नाम SBI Global Ed-Vantage नाम दिया गया है।

एसबीआई (SBI) द्वारा चलाई गई इस नई लोन योजना के तहत भारत के छात्रों को विदेशों में पढ़ने का मौका मिलेगा। विदेशों के कॉलेज (College) में विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। एसबीआई (SBI) के अनुसार विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी करने के लिए इस स्कीम (Scheme) को लॉन्च किया गया है। इस स्कीम को रेगुलर ग्रैजुएट डिग्री, पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री, डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट या डॉक्टरेट कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

इन देशों में किया जा सकता है अप्लाई

एसबीआई द्वारा लांच की गई इस स्कीम के तहत विद्यार्थी US, UK, जापान (Japan), सिंगापुर (Singapore), ऑस्ट्रेलिया(Australia), कनाडा(Canada), न्यूजीलैंड(New Zealand) में पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत विद्यार्थी को विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए 7:50 लाख रुपए से लेकर 1.50 करोड रुपए तक का लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा।

यह रहेगी लोन पर ब्याज की दर

कोई विद्यार्थी यदि एसबीआई द्वारा दिए गए इस लोन को लेता है तो उस पर ब्याज की दर (Rate Of Interest) 8.65 फीसद रहेगी। इसके अलावा लड़कियों को इसमें विशेष सुविधा दी गई है। लड़कियों को इस लोन में 0.50 पर्सेंट की छूट दी जाएगी। इस प्रकार से छात्राओं को लोन 8.15 फीसद की दर पर मिल जाएगा।

कौन-कौन कर सकता है लोन के लिए अप्लाई, जानें

जो विद्यार्थी इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट और एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट होना चाहिए। इसके साथ एडमिशन प्रूफ (Admission Proof) के लिए ऐडमिशन लेटर (Admission Letter) या फिर आपको कॉलेज का ऑफर लेटर (Offer Letter) भी उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा कोर्स में आपके एडमिशन खर्च के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। स्कॉलरशिप (Scholarship) की कॉपी भी आपके पास होनी चाहिए। पढ़ाई के दौरान यदि कोई गैप है तो गैप सर्टिफिकेट भी विद्यार्थी के पास होना चाहिए। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता का पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड की कॉपी के साथ माता-पिता का 6 माह का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी जमा करवाना होगा।

Exit mobile version