दुखद; कुत्तों की लड़ाई में गई एक की जान, क्या है पूरा मामला, देखें

जवाहर नगर कॉलोनी निवासी संयोगिता ने फर्कपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति सतीश कुमार अंबाला में काम करता है। घर पर वह अपनी चार बेटियों, पति व 70 वर्षीय सीता देवी के साथ रहती है। उन्होंने घर पर कुत्ता पाल रखा है। घर के पास कॉलोनी के ही मोनू का खाली प्लाट है।
जब उसकी सास सीता ने मोनू को वहां से अपना कुत्ता ले जाने को कहा तो आरोपी मोनू उसकी सास के साथ झगड़ा करने लगा। इस दौरान आरोपी मोनू ने उसकी सास सीता देवी पर डंडे से हमला कर दिया। आवाज सुनकर वह घर से बाहर आई तो उसने देखा कि आरोपी मोनू उसकी सास के साथ मारपीट कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान मोनू ने उसकी सास को जोर से धक्का मारा।
धक्का लगने से उसकी सास गली में पीठ के बल गिर गई, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और वह बेहोश हो गई। मारपीट की आवाज सुनकर गली के अन्य लोग मौके पर आ गए। इस पर आरोपी मोनू भाग गया। उन्होंने कॉलोनी के निजी डॉक्टर को बुलाया।
डॉक्टर ने सास को बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामले में आरोपी मोनू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
‘आरोपी मोनू ने जानबूझकर छोड़ा अपना कुत्ता’
जवाहर नगर में हुई महिला की मौत के मामले में आरोपी मोनू के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी गुरु नानक खालसा कॉलेज में पढ़ता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीरवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। – सतपाल, प्रभारी, थाना फर्कपुर।