पुलिस विभाग में हड़कंप, रेवाड़ी जिले के SP राजेश कुमार और उनकी पत्नी कोरोना पाॅजिटिव

रेवाड़ी : रेवाड़ी के एपी राजेश कुमार व उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एपी व उनकी पत्नी ने कोरोना जांच के लिए दिए थे। सैंपल उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने और उनकी पत्नी ने खुद को सरकारी आवास पर क्वारंटाइन किया है। जानकारी के अनुसार एसपी राजेश कुमार पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ थे।

एसपी राजेश कुमार व उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को घर में क्वारटाइन कर उनके संपर्क में आए कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा खंगालना शुरू कर दिया है। जिले में पिछले चार दिन में अब तक 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें एसपी व उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

वहीं डीसी यशेंद्र सिंह ने अधिकारियों को नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने व उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट ऑमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए।

Exit mobile version