भिवानी के भीम स्टेडियम में सेना के लिए खुली भर्ती के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से ऐसे करे आवेदन अभी
भिवानी : आपके पास थल सेना में भर्ती का ये सुनहरा मौका है. भिवानी के भीम स्टेडियम में सेना के लिए 14 से 31 दिसंबर तक भर्ती होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 अगस्त है. अगर आप भी थल सेना में जाकर देश के लिए कुछ करना चाहते हो, अगर आप भी देश के एक जवान बनना चाहते हो, जो देश की सेवा करें, तो मौका हाथ से न जानें दें. जी हाँ ! 14 से 31 दिसंबर तक भीम स्टेडियम में सेना के लिए खुली भर्ती की जाएगी. इसमें भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी के युवक भाग ले सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इसमें जाना चाहते हैं, उन्हे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जो 13 अगस्त को बंद हो जायेगा.

इन पदों के लिए होंगी भर्ती
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी किये नोट में बताया गया है कि इस भर्ती में सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग असिस्टेंट व नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनरी पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जो भीम स्टेडियम में 14 से 31 दिसंबर के बीच होंगी.
रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का रखे ध्यान
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाए.
- फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर जरूर डाले.
- चाहे जितनी बार फॉर्म खोलें लेकिन हर बार फॉर्म बंद करने से पहले सबमिट जरूर कर दें.
- अगर फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो वेबसाइट पर पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है.
- आर्मी भर्ती की यह प्रक्रिया निशुल्क है किसी भी प्रकार के धोखे से बचे.