हरियाणा में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियां, अभी करें ऑफलाइन आवेदन

पलवल : डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज पलवल में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के पदों पर भर्तियां मांगी गई है. इच्छुक व उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं. भर्ती से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन भेजने का पता, आवेदन शुल्क,आयु सीमा इत्यादि आगे दी गई है इसीलिए अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह खबर को अंत तक पढ़े तथा सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें.

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)

आवेदन शुरू होने की तारीख
( Form Starting Date)

इन पदों पर आवेदन 11 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि( Last Date To Send Application )

आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2021 (शाम 5:00 बजे तक )निर्धारित की गई है.

कोशल परीक्षा की तारीख ( Date of skill Exam)

कौशल परीक्षा की तारीख 1 नवंबर 2021तय की गई है.

आवेदन शुल्क ( Application Fee)

किसी भी वर्ग के उमीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

कुल पद ( Total Post)

कुल 9 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आयु सीमा ( Age Limits)

न्यूनतम आयु – इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

अधिकतम आयु – आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सरकारी नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)

उमीदवारों का चयन कौशल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

कार्यस्थल ( Job Location)

चयनित हुए उम्मीदवारों को पलवल (हरियाणा) में कार्य करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

इन पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास अवश्य होने चाहिए. इंग्लिश शार्ट हैंड में 80wpm तथा कंप्यूटर प्रतिलिपि के लिए 20wpm की स्पीड होनी चाहिए.

उम्मीदवारों के पास स्टेनोग्राफर डिप्लोमा होना चाहिए.

आवेदन कैसे करें ( How To Apply)

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन भेजने होंगे. आवेदक अपना आवेदन फार्म भरकर दिए गए पते पर भेज सकते हैं.

आवेदन फार्म भेजने का पता ( Address To Send Application Form)

Office of the Distt. & Sessions Judge, Distt & Sessions Court, Judicial Courts Complex,Palwal, ( Haryana)- 121102

वेतनमान ( Salary)

चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 25500/ रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाएगा.

आवेदन फार्म के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents Attached With Application Form)

Application Form: Click Here

Download Notification: Click Here

Exit mobile version