खबर हरियाणा की

Job : शुगर मिल गोहाना में निकली विभिन्न पदों पर बम्पर भर्तियां, यहाँ देखें आवेदन का तरीका

सोनीपत : Job : देवीलाल शुगर मिल गोहाना में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑन लाइन आवेदन करने होंगे. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. आगे सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, आयु सीमा इत्यादि दी गई है, इसीलिए अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह खबर को अंत तक पढ़ें. सारी जानकारी प्राप्त करके ही वह इन पदों के लिए आवेदन भेजें.

Hisar Court Recruitment 2021 Sweeper Vacancy Form

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Date)

आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)

इन पदों के लिए आवेदन 18 नवंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)

इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2021( शाम 5:00 बजे )निर्धारित की गई है.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची ( Shortlisted candidates List On Website)

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 25 नवंबर 2021 को साइट पर डाल दी जाएगी.

इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview)

इन पदों के लिए इंटरव्यू 26 नवंबर 2021 सुबह 10:00 बजे होगा.

आवेदन शुल्क ( Application Fee)

किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.

आवेदन कैसे करें ( How To Apply)

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भेजने होंगे. इच्छुक उम्मीदवार यहां से अपने आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं नीचे आवेदन फार्म का लिंक दिया गया है. आवेदन फार्म दी गई मेल आईडी पर भेजना होगा.

कुल पद ( Total Post)

कुल 88 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

पदों का विवरण ( Explaination Of Posts)

केन यार्ड सुपरवाइजर – 03 पद

केन क्वालिटी सुपरवाइजर – 03 पद

क्लर्क – 14 पद

लैब इंचार्ज – 01 पद

लैब केमिस्ट – 03 पद

PH रिकॉर्डर एनालिस्ट – 03 पद

सेंट्रीफुगल ऑपरेटर – 05 पद

लैब ब्वॉय – 02 पद

पैन मैन – 01 पद

पैन इंचार्ज – 01 पद

ब्वॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर – 01 पद

असिस्टेंट इंजीनियर( इलेक्ट्रिकल ) – 01 पद

पावर टरबाइन अटेंडेंट – 03 पद

असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) – 02 पद

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 02 पद

आयलमैन – 02 पद

केन अनलोडर ऑपरेटर – 08 पद

बॉयलर वाटर एनालिस्ट – 03 पद

फायरमैन – 02 पद

वाटर मैन – 02 पद

ब्वॉयलर अटेंडेंट – 03 पद

टरबाइन इंजीनियर – 01 पद

DCS ऑपरेटर – 04 पद

स्विच बोर्ड ( अटेंडेंट ) – 01 पद

फिटर -।।। – 01 पद

खलासी – 02 पद

मोटर पंप अटेंडेंट – 08 पद

केन कटिंग ऑपरेटर – 04 पद

फीड पंप अटेंडेंट – 02 पद

आयु सीमा ( Age Limits)

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए.

Age Relaxation – SC/ST/ OBC/PWD/PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

केन यार्ड सुपरवाइजर / केन क्वालिटी सुपरवाइजर

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड डिवीजन से पास होने चाहिए.

क्लर्क

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार फर्स्ट डिवीजन से 12वीं पास या स्नातक पास होने चाहिए तथा इंग्लिश में उनकी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए.

लैब इंचार्ज

आवेदक के पास बीएससी डिग्री होनी चाहिए तथा कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदक को 2 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.

लैब केमिस्ट

उम्मीदवार के पास बीएससी डिग्री तथा ( O level) कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए.

PH रिकॉर्डर एनालिस्ट

उम्मीदवार विज्ञान विषय से 12 वीं पास होना चाहिए तथा किसी मील में 2 साल अप्रेंटिस कार्य किया होना चाहिए.

सेंट्रीफ्यूगल ऑपरेटर

उम्मीदवार आईटीआई धारक होने चाहिए तथा एक सीजन उसी स्टेशन पर अप्रेंटिस की हुई हो.

लैब बॉय

उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा 1 साल की अप्रेंटिस होनी चाहिए.

पैन मैन

उम्मीदवार सेकंड डिवीजन से 10 वीं पास होना चाहिए तथा उसके पास शुगर बॉईल सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए तथा असिस्टेंट पैनमैन का 5 साल काअनुभव होना चाहिए.

पैन इंचार्ज

उम्मीदवार सेकंड डिविजन से 10 वीं पास होना चाहिए था उसके पास शुगर बॉलिंग सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए और 5-10 साल असिस्टेंट पेनमैन का अनुभव होना चाहिए.

ब्वॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर

उम्मीदवारों के पास मेकेनिकल इंजीनियर में 55% अंकों सहित डिग्री होनी चाहिए तथा 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल)/ असिस्टेंट इंजीनियर( इलेक्ट्रिकल)

उम्मीदवारों के पास 55% अंको सहित केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए तथा शुगर इंडस्ट्री में उन्हें 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक

उम्मीदवार इंस्ट्रूमेंट/ इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में आईटीआई धारक होना चाहिए तथा उसके पास इंस्ट्रूमेंट को हैंडल करने का 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

पावर टरबाइन अटेंडेंट

उम्मीदवार स्टीम टरबाइन सह गौण प्लांट ऑपरेटर में आईटीआई धारक होना चाहिए . तथा उम्मीदवार के पास उच्च भाप टरबाइन को संभालने का 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

ऑयल मैन

उम्मीदवार फिटर ट्रेड में आईटीआई धारक होना चाहिए. तथा शुगर इंडस्ट्री मैं 1 साल की अप्रेंटिस होनी चाहिए.

फायरमैन

उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उम्मीदवार ने क्लास बॉयलर क्षमता की एग्जाम पास की हो. पिता उम्मीदवार के पास 2 साल का कार्य अनुभव फायरमैन के पद पर या फिर वाटर मैन के पद पर 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

बॉयलर वाटर एनालिस्ट

उम्मीदवार सेकंड डिवीजन से बीएससी पास होने चाहिए.

केन अनलोडर ऑपरेटर

उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास शुगर मिल में कैन अनलोड कार्य का 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

वाटर मैन

उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा आवेदक ने क्लास बॉयलर संता परीक्षा पास की हो और उनके पास 2 साल का वाटर मैन के पद पर कार्य अनुभव होना चाहिए.

ब्वॉयलर अटेंडेंट

उम्मीदवार सेकंड डिवीजन से दसवीं पास उनके पास से बॉयलर क्षमता सर्टिफिकेट होना चाहिए और 5 साल का फायरमैन का कार्य अनुभव होना चाहिए.

DCS ऑपरेटर

आवेदक इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई धारक होना चाहिए तथा DCS ऑपरेटर के रूप में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

स्विच बोर्ड (अटेंडेंट )

उम्मीदवार इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

फिटर -।।।/ केन कटिंग ऑपरेटर/ मोटर पंप अटेंडेंट

उम्मीदवार फिटर में आईटीआई धारक होने चाहिए तथा 1 साल की अप्रेंटिस होनी चाहिए.

फीड पंप अटेंडेंट

फिटर में आईटीआई धारक होने चाहिए तथा बॉयलर और फीड पंप में 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

कार्य स्थल ( Job Location)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सोनीपत हरियाणा में कार्य करना होगा.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन भेजने का पता ( Address To Application form)

उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म ईमेल आईडी के माध्यम से भेजने होंगे
Email ID – [email protected]

वेतनमान ( Salary)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को शुगर मिल गोहाना नॉर्म्स के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

(आवश्यक दस्तावेज) Documents Required

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.

Application Form: click Here

Download Notification: click here

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England