हरियाणा में दो दिन होगी बारिश, मानसून सक्रिय होने से चल रही ठंडी हवाएं

हिसार : दक्षिण पश्चिम मानसून हरियाणा में फिर से सक्रिय हो गया है. जिसकी वजह से एनसीआर और अंबाला के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई. अभी तक हिसार में बारिश नहीं हुई है, यहां पर मौसम ठंडा तो है और अधिकतम तापमान भी सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस घट गया है परंतु बारिश नहीं हुई. मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में कई जिलों में आज और कल बारिश होने की संभावना है.

आज और कल हरियाणा में होगी बरसात

मौसम विज्ञान विभाग ने 23 अगस्त तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. बता दे कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खिचड़ ने बताया कि मॉनसून के टर्फ रेखा का पश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की ओर बढ़ने के कारण राज्य में मानसूनी हवाएं कमजोर होने से मॉनसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है. जिससे हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क बना हुआ है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से मानसून टर्फ दक्षिण की ओर नीचे की तरफ आया है. मौसम में परिवर्तन की वजह से हिसार में दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री घटकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. 23 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *