Rain In Haryana : हरियाणा में अगले 3-4 दिन भी हल्की बारिश की संभावना, राजस्थान पर बना हुआ है मॉनसून का टर्फ

हिसार : Rain In Haryana : हरियाणा में अगले तीन चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया @07.08.2021

बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब व मॉनसून की टर्फ रेखा बीकानेर, जयपुर, पूर्वी मध्यप्रदेश, डालतागंज से उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जो उत्तर की तरफ बढ़ने से नमी वाली पुरवाई हवाएँ की थोड़ी सक्रियता बढ़ने से 10 अगस्त तक हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील रहने के आसार हैं।

राज्य में मौसम परिवर्तनशील रहने व बीच-बीच में उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर हवायों व गरजचमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

परन्तु 11 अगस्त से मॉनसून टर्फ रेखा का पाश्चिमी छोर हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना को देखते हुए राज्य में मॉनसूनी हवाएँ कमजोर हो जाने की सम्भावना बन रही है।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *