Chances Of Rain Today : अगले दो से 3 घंटों में हरियाणा के इन जिलों में होने वाली है झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

चंडीगढ़ : Chances Of Rain Today भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र चंडीगढ़ की तरफ से मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है आज 8 अगस्त 2021 को जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा के कई इलाकों में अगले 2-3 घंटों में बारिश का अनुमान बताया गया है.

Chances Of Rain Today

इन इलाकों में होने वाली है बारिश, जानें नाम

भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र चंडीगढ़ की तरफ से आज जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान की मानें तो अगले कुछ घंटों के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र कैथल करनाल जींद पानीपत सोनीपत रोहतक झज्जर रेवाड़ी गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल मेवात डिस्ट्रिक्ट तथा इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई जा रही है.

 

इन इलाकों में होने वाली है बारिश, जानें नाम

भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र चंडीगढ़ की तरफ से आज जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान की मानें तो अगले कुछ घंटों के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र कैथल करनाल जींद पानीपत सोनीपत रोहतक झज्जर रेवाड़ी गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल मेवात डिस्ट्रिक्ट तथा इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई जा रही है.

हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भी जारी किया जा चुका है अलर्ट

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब व मॉनसून की टर्फ रेखा बीकानेर, जयपुर, पूर्वी मध्यप्रदेश, डालतागंज से उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जो उत्तर की तरफ बढ़ने से नमी वाली पुरवाई हवाएँ की थोड़ी सक्रियता बढ़ने से 10 अगस्त तक हरियाणा राज्य में मौसम परिवर्तनशील रहने व बीच-बीच में उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर हवायों व गरजचमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग हिसार की रिपोर्ट में इस बात की भी सूचना दी गई है कि 11 अगस्त से मॉनसून टर्फ रेखा का पाश्चिमी छोर हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना को देखते हुए राज्य में मॉनसूनी हवाएँ कमजोर हो जाने की सम्भावना बन रही है.

यानी 11 अगस्त के बाद से राज्य के भीतर मानसून की सक्रियता धीरे-धीरे कम होती चली जाएगी. बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल पहले ही चेतावनी दी थी की इस बार बंगाल की खाड़ी पर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में हरियाणा के कई जिलों जबरदस्त बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के जैसी ही राज्य में मौसम की स्थिति भी रही है.