रेल रोको आंदोलन Live Update : हरियाणा में किसानों ने रेलवे ट्रैक किए जाम, रोकी गई ट्रेनें

हरियाणा : रेल रोको आंदोलन : लखीमपुर खीरी घटना (lakhimpur khiri) के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा (ajay mishra) को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा (kisan morcha) ने देश भर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद हरियाणा में सुबह 10 बजे किसान रेलवे ट्रैकों (railway tracks) पर पहुंच गए, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक जाम कर दिए हैं। इसको लेकर प्रशासन (administration) भी पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल (police force) तैनात किया गया है।  


नरवाना में दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक (railway track) हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Hisar Chandigarh National Highway) पुल के नीचे जाम किया गया। इस जाम के चलते 09804 कोटा एक्सप्रेस सुबह 10 बजे नरवाना जंक्शन (Narwana Junction) पर ही रोक दी गई, ताकि यात्रियों को रास्ते में दिक्कत न हो। इसके साथ 02471 दिल्ली-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) भी रोकी जा सकती है।  
हांसी में किसानों ने रामायण रेलवे ट्रैक  (Ramayan railway track) को किसानों जाम कर दिया। हिसार जिले में चार जगह रेलवे ट्रैक जाम करने का किसानों ने आह्वान किया है। यह रेलवे ट्रैक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जाम रहेंगे। टिकरी बॉर्डर (tikri border) पर आंदोलन कर रहे किसान बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन (bahadurgarh railway station) पर पहुंचे। यहां किसान पटरियों के बीच प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।  

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर किसान और अन्य मजदूर संगठनों ने रेलवे रोको आंदोलन शुरु किया। किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं। उन्होंने राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी कर इस्तीफे की मांग की। अंबाला के शाहपुर फाटक पर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे पटरी पर बैठे हैं। जिसके चलते दिल्ली अमृतसर व अमृतसर दिल्ली रेल मार्ग पूरे तरीके से बंद है। रेलवे ट्रैक पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

Exit mobile version