जिंदल अस्पताल की खिड़की से कूदी MBBS छात्रा, सीनियर लड़कियां छत पर ले जाकर करती थीं गलत हरकतें-आरोप

हरियाणा में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (Agroha Medical College) की MBBS थर्ड ईयर की छात्रा ने जान देने का प्रयास किया है। छात्रा दो सीनियर छात्राओं (Senior Students) द्वारा की जा रही अश्लील रैगिंग (Raging) से परेशान थी और इसी परेशानी के कारण उसने शुक्रवार दोपहर को जिंदल अस्पताल (Jindal Hospital) में पहली मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। छात्रा का एक हाथ टूट गया है और उसकी रीढ़ की हड्‌डी में भी चोट आई है। अर्बन इस्टेट (Urban Esatate) थाना पुलिस ने इस मामले में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा दिव्यांशी रनियाल व दीपिका सिकरीवाल (Divyanshi Raniwal and Dipika Sikriwal) के खिलाफ आईपीसी 354, 499, 506, 34 व एंटी रैगिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Demo Picture

छात्रा ने बताया कि उसने 2018 में 12वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और पहले ही प्रयास में उसका दाखिला MBBS कोर्स में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (Agroha Medical College) में हो गया था। यहां पर पहले ही 2017 बैच का चौथा ईयर चल रहा था। उस बैच की दो लड़कियों ने दाखिले के 15 दिन बाद ही उसकी रैगिंग शुरू कर दी थी। छात्रा के अनुसार, दिव्यांशी व दीपिका रात को जबरदस्ती उसे हॉस्टल की छत पर लेकर जाती और उसके सारे कपड़े उतरवाकर उसके साथ अश्लील तरीके से छेड़छाड़ करतीं। छात्रा के अनुसार उसने इस बात की मौखिक शिकायत (Verbal Complaint) वार्डन को भी की थी, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

छात्रा के अनुसार दोनों ने उसको धमकी दी कि अगर इस बारे में अपने घर वालों को बताया तो हॉस्टल की छत से गिराकर जान से मार देंगे और तुझे कोर्स में भी फेल करवा सकते हैं। इसके अलावा इन लड़कियों ने हॉस्टल की अन्य छात्राओं को भी डराया हुआ है और सबको बोला हुआ है कि कोई भी उसके साथ बात नहीं करे, नहीं तो उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। इस बारे में दोनों लड़कियों की तरफ से सब छात्राओं को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा हुआ है। छात्रा ने 2019 में इस बारे में डॉ महेश को बताया था, जिन्होंने इन छात्राओं को समझाया भी था, लेकिन इनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ।

छात्रा के अनुसार, शुक्रवार को वह जिंदल अस्पताल में डॉ. महेश (Dr. Mahesh) को दोबारा अपनी परेशानियां बताने के लिए गई थी। वहां पर डॉ. महेश ने उनको बताया कि दोनों लड़कियों ने उसके बारे में बहुत कुछ गलत बोला हुआ है। पिछले तीन साल से लगतार हो रहे टॉर्चर व अपनी बदनामी के कारण परेशानी में उसने जिंदल अस्पताल की खिड़की से छलांग लगा दी। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि दोनों लड़कियों द्वारा उसकी बेटी से हॉस्टल में शराब मंगवाई जाती थी व उसको जबरदस्ती पिलाने की कोशिश भी की गई थी, जिसकी शिकायत उसने वार्डन (Warden) को दी थी।

वहीं कॉलेज की छात्रा के साथ हुई इतनी बड़ी गंभीर घटना के बारे में डायरेक्टर डॉ. अलका छाबड़ा का कहना है कि उन्होंने जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बना दी है ,जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। उसको बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version