हिसार : अर्बन एस्टेट (Urban Estate) थाना पुलिस ने एक बार फिर शहर के स्पा (Spa) में वेश्यावृति का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में भिवानी (Bhiwani) के मंढान वासी संजय के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि डीसी-एमसी काॅलोनी (DC-MC Colony) के मोड़ पर गुड डे स्पा है। यहां पर लड़कियों को बाहर से लाकर वेश्यावृति (Prostitution) करवाई जाती है। पुलिस ने एसआई महेंद्र, एएसआई नरेश कुमार, एचसी जोगिंद्र, एएसआई कृष्ण कुमार, एएसआई ममता की टीम बना कार्रवाई की।
एसआई महेंद्र (ASI Mahender) को बोगस ग्राहक बनाकर सादे कपड़ों में 500-500 के 2 नोट देकर स्पा (Spa) में भेज दिया। वहां मौजूद मैनेजर (Manager) से बातचीत करके लड़की का प्रबंध करने के लिए कहा था। उसने हजार रुपए लेकर गल्ले में रख लिए और मुझे एक केबिन (Cabin) में छोड़ दिया। वह बोला कि मैं वहां लड़की भेजता हूं। ऐसे में एसआई महेंद्र (ASI Mahender) के इशारा करने पर टीम ने स्पा सेंटर (Spa Center) में छापा मारकर मैनेजर संजय को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। काउंटर के गल्ले से 500-500 के हस्ताक्षर युक्त नोट भी बरामद कर लिये।