हरियाणा में अगस्त के पहले सप्ताह में खुद सकते हैं प्राइमरी स्कूल, शिक्षा विभाग ने की तैयारियां

चंडीगढ़ : हरियाणा में अगस्त के पहले सप्ताह से प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के स्कूल भी खोले जा सकते हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फिलहाल विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि प्राइमरी स्कूलों को अगस्त के पहले सप्ताह से खोला जा सकता है.

शिक्षा विभाग बनाये हुए है स्वास्थ्य विभाग से तालमेल

गौरतलब है कि हरियाणा में छठी से बारहवीं तक के स्कूलों को पहले ही खोला जा चुका है. 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 16 जुलाई से तथा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 23 जुलाई से स्कूलों में आने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. इनकी पढ़ाई फिलहाल स्कूलों में ऑफलाइन तरीके से करवाई जा रही है. हालांकि अभी भी विद्यालयों में पूरी संख्या में विद्यार्थी नहीं आ रहे हैं. करीब आधी संख्या में विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग से तालमेल बनाए हुए है. हालांकि जब तक प्राइमरी स्कूल नहीं खुलते हैं तब तक इनकी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी.

Exit mobile version