हरियाणा में जजपा नेता को किया पुलिस ने गिरफ्तार, गलत काम में शामिल होने का है आरोप

हिसार : दो महीने से भ्रूण लिंग जांच केस में फरार चल रहे जजपा नेता डॉ. अनंतराम बरवाला (JJP leader Dr. Anantram Barwala) को पुलिस ने दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉ. बरवाला (Dr. Barwala) वहां एक कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए गया हुआ था। पुलिस को इस बात की सूचना (Information) मिलते ही आरोपी को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी डॉ. अनंतराम बरवाला को हिसार कोर्ट (Hisar Court) में पेश करके रिमांड की मांग करेगी।

बता दें कि केस में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी डॉ. अनंतराम बरवाला (Dr. Anantram Barwala) के खिलाफ गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच के एक नहीं, बल्कि 4-4 केस दर्ज हैं। चौथा मामला हाल ही में दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार चल रहा था। गत 15 जुलाई को बरवाला (Barwala) की एक कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की हिसार और फतेहाबाद (Hisar & Fatehabad) की टीम ने छापा मारा था।

टीम ने यहां गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच का नेक्सस पकड़ा था। मामले में जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनंतराम बरवाला (Anantram Barwala) और 6 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। डॉ. बरवाला के खिलाफ इससे पहले 1999, 2015 और 2018 में इसी तरह के 3 केस दर्ज हुए थे, जिनमें वह गिरफ्तार (Arrest) हुआ था और इस वक्त जमानत पर चल रहा है।

तारा नगर में चल रहा था गंदा धंधा

सीएमओ (CMO) डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि घटना के दिन विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना (Secret Information) पर बरवाला तारा नगर में रेड की थी। इस टीम में डॉक्टर कामिद मोंगा, डॉक्टर प्रभु दयाल, डॉक्टर तरुण भूटानी, डॉक्टर हनुमान, डॉक्टर गिरीश शर्मा और डॉक्टर कमल शामिल रहे। टीम ने जब रेड की तो उस वक्त सुनीता के घर पर डॉ. अनंतराम को संतराम मोटरसाइकल पर लेकर आया था। डॉ. अनंतराम ने इस बाइक पर ही एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन (portable ultrasound machine) ली हुई थी। पता चला है कि जसविन्द्र कौर और जगराज दोनों मिलकर गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को लिंग जांच करवाने के लिए लेकर आए थे। आरोपियों ने लिंग जांच के बाद गर्भ में 5 माह का लड़का होना बताया था और बधाई भी दी थी। टीम ने छापेमारी के समय मौके से तीन आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि डॉ. अनंतराम फरार हो गया था।

Exit mobile version