Omicron : पीएम मोदी का अचानक शुरू हुआ संबोधन, बच्चों की वैक्सीन को लेकर दिए ये दिशा निर्देश

नई दिल्ली : Omicron : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वैरिएंट से भयभीत नहीं होने को कहा। उन्होंने कहा कि नए संक्रमण से डरे नहीं, बल्कि बचाव और कोविड नियमों का पालन करें। इसके अलावा पीएम ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है. भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था.

ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है. कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है.’

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है और हमारे देश ने बीमारी की गंभीरता को समझते हुए वैक्सीन निर्माण पर काम करना शुरू कर दिया था. वैक्सीन पर रिसर्च के अलावा सप्लाई चैन पर काम हुआ है. इसी वजह से इस साल भारत 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था.

पीएम मोदी ने कहा कि हम इस साल के अंतिम सप्ताह में हैं और आप सभी 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. उत्साह उमंग के साथ ही यह समय सचेत रहने का भी है. दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है. भारत में कुछ मामले सामने आए हैं. सभी से अपील है कि पैनिक न करें, लेकिन सतर्क जरूर रहें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मास्क का इस्तेमाल जरूर करें और हाथ धोते रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमारी क्षमता बढ़ रही है. अब देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड्स, 1.40 लाख आईसीयू बेड्स हैं. कुल बेड्स को मिलाकर 90 हजार बेड बच्चों के लिए भी हैं. देश में 3 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट आज काम कर रहे हैं.

3 जनवरी से बच्चों को लगना शुरू होगी कोरोना वैक्सीन-PM

पीएम मोदी ने कहा, ’15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा. 2022 में, 3 जनवरी को, सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी.’

Exit mobile version