PM Modi ने की Neeraj Chopra की जम के तारीफ, Golden Boy के लिए किया ‘खास’ Tweet

डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में एकमात्र गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रचने वाले देश के गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की है। दरअसल पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह के प्रयासों से खेल और व्यायाम के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी।

बता दें कि बीते शनिवार को नीरज चोपड़ा एक राष्ट्रीय मिशन के तहत गुजरात (gujarat) के अहमदाबाद शहर पहुंचे। वहां उन्होंने एक स्कूल में जाकर बच्चों को खेल की बारीकियों के बारे में बताया। वहीं इस मिशन के अंतर्गत देश के ओलंपिक खिलाड़ी स्कूलों का दौरा करेंगे जिससे विद्याधियों को संतुलित आहार, तंदरुस्ती और खेल के महत्व के बारे में बच्चों को जागरुक किया जा सके।
Had a wonderful day at @sanskardham_In interacting with students, playing sports with them and speaking to them about the importance of exercise and diet in fitness. It’s great to see a school that offers such a balance of sports & academics. @PMOIndia @ianuragthakur https://t.co/4IjftkLpYr
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) December 4, 2021
पीएम मोदी ने की नीरज चोपड़ा की तारीफ
वहीं नीरज चोप़ड़ा के स्कूल पहुंचने और विद्यार्थियों के साथ उनकी बातचीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आइए हम जोश बनाए हुए और अपने युवाओं को खेल के प्रति चमकने के लिए प्रेरित करें। साथ ही पीएम ने लिखा कि छात्रों को भाला फेंक के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये शानदार पल।
This thread will make you happy.
Let us keep up the momentum and inspire our youth to shine on the games field. https://t.co/1lWgRitoZP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2021
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि युवा छात्रों के बीच जाने और उन्हें खेल और फिटनेस के लिए प्रेरित करने के लिए नीरज चोपड़ा की ये बेहतरीन पहल है। उनके इस प्रयास से खेलकूद और व्यायाम के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी।
गौरतलब है कि पीएम मोदी की नई योजना के तहत ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों से दो साल में 75 स्कूलों के छात्रों को खेल और व्यायम के प्रति प्रेरित करने का काम किया जाएगा।