PM मोदी ने CM खट्टर की तारीफों के बांधे पुल, कहा पिछले 50 सालों के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री

करनाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने वीरवार को हरियाणा के CM मनोहर लाल (manohar lal) की खुलकर तारीफ की। लंबे समय से हरियाणा में नेतृत्व बदले जाने की चर्चाओं के बीच पीएम मोदी ने सीएम मनोहर लाल की सोच, विकास कार्यों और सेवा को रचनात्मक व सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार (haryana government) की कई योजनाएं और एक्सपेरिमेंट (experiment) तो इतने अच्छे रहे कि केंद्र सरकार ने उन्हें देशभर में लागू किया।

File Photo

पीएम मोदी गुरुवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) के जरिये हरियाणा में कई प्रोजेक्ट्स (projects) का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। मोदी ने लगभग 2 मिनट तक CM मनोहर लाल की तारीफ की और उनसे अपनी पुरानी पहचान व साथ में काम करने का जिक्र किया। पीएम ने मनोहर लाल को मजबूत नेतृत्व के लिए बधाई दी। पीएम की बधाई पर सीएम मनोहर लाल ने अपनी कुर्सी से खड़े होकर जोड़कर सिर झुकाते हुए उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाईं।

मनोहर की तारीफ में ये बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हरियाणा (haryana) को मनोहर लाल के नेतृत्व में शुद्ध रूप से ईमानदारी से काम करने वाली सरकार मिली है। एक ऐसी सरकार जो दिन-रात हरियाणा के उज्जवल भविष्य (bright future) के लिए सोचती है। मैं जानता हूं। अभी मीडिया (media) का ध्यान ऐसी सकारात्मक और रचनात्मक बातों की तरफ कम गया है लेकिन कभी न कभी इसका मूल्यांकन होगा। पिछले 5 दशक में सबसे उत्तम काम करने वाली, इनोवेटिव (innovative) काम करने वाली और दूर की सोच रखने वाली ये सरकार है। मनोहर लाल जी को मैं बरसों से जानता हूं। मैं देख रहा हूं कि एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी प्रतिभा निखर कर आई है।”

”अनेक विविध कार्यक्रमों को जिस मनोयोग से वो करते रहे हैं। जिस प्रकार के इनोवेटिव कार्यक्रम वो करते हैं, कभी-कभी तो भारत सरकार को भी लगता है कि हरियाणा के ये प्रयोग पूरे देश में लागू करने चाहिए। ऐसे कुछ प्रयोग हमने लागू किए भी हैं। इसीलिए आज जब मैं हरियाणा की धरती के पास खड़ा हूं, उनसे मैं बात कर रहा हूं तो मैं जरूर कहूंगा कि मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की इस टीम ने जिस प्रकार से हरियाणा की सेवा की है। लंबी सोच के साथ जो नींव डाली है, वो हरियाणा के भविष्य की बहुत बड़ी ताकत बन गई है। आज मनोहर लाल को सार्वजनिक रूप से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

पीएम की तारीफ के मायने
भाजपा ने कुछ समय पहले जब उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक में अपने मुख्यमंत्री बदले, तब इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि हरियाणा में भी पार्टी नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है। कुछ समय पहले भाजपा कार्यसमिति में शामिल किए गए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के भी सीएम बनने की चर्चाएं चली। भाजपा प्रदेश में RSS से जुड़े शख्स को ही अपना चेहरा बनाए रखना चाहती है और इस लिहाज से भी भूपेंद्र यादव का नाम आगे आया। हालांकि 21 अक्टूबर के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जिस तरह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खुलकर तारीफ की, उसके बाद हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम लगने की उम्मीद है।

Exit mobile version