Petrol Diesel Price Today : लगातार सातवें दिन तेल की कीमतों में नहीं हुआ इजाफा, जानें आज के रेट

Petrol Diesel Price Today : लगातार सातवें दिन तेल की कीमतों Oil Prices में कोई इजाफा नहीं हुआ है. ईंधन की कीमतों Oil Prices में आखिरी बार बदलाव 5 सितंबर को किया गया था. इसके बाद से लगातार रेट्स स्थिर बने हुए हैं. 5 सितंबर को कीमतों 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली Delhi में एक लीटर पेट्रोल Petrol का भाव 101.19 रुपये और डीजल Diesel की कीमत 88.62 रुपये प्रति लीटर है. आपको बता दें कि IOCL की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें Diesel Price जारी कर दी जाती है. आप कंपनी की ऑफिशियिल वेबसाइट Official Website पर जाकर या फिर SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल का भाव Petrol Diesel Price पता लगा सकते हैं.

पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 12 September 2021)

>> दिल्ली पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर

>> मुंबई पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर

>> चेन्नई पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर

>> कोलकाता पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर

>> नोएडा पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर

>> जयपुर पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर

>> भोपाल पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है.
आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Summary : Petrol Diesel Price Today: There has been no increase in oil prices for the seventh consecutive day. Fuel Prices Oil Prices were last changed on 5th September. Since then the rates have remained stable. On September 5, the prices were cut by 15 paise per litre.

Exit mobile version