भिवानी न्यूज़
सीबीएलयू भिवानी में करंट लगने से एक की मौत
भिवानी : शहर की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी (सीबीएलयू) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है यह व्यक्ति चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहा था. मजदूर छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी मंगलवार दोपहर को करंट के कारण मृत्यु हो गई. इस मामले में बीटीएम चौकी के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार ने मामला दर्ज कर लिया है. हेड कांस्टेबल सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
