भिवानी : शहर की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी (सीबीएलयू) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है यह व्यक्ति चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहा था. मजदूर छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी मंगलवार दोपहर को करंट के कारण मृत्यु हो गई. इस मामले में बीटीएम चौकी के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार ने मामला दर्ज कर लिया है. हेड कांस्टेबल सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को छत्तीसगढ़ के एक मजदूर जोगेश्वर की मृत्यु हो गई वह चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में चल रहे निर्माण कार्य में काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह छत्तीसगढ़ के गांव मेहूमा थाना पानगढ़ का निवासी था. काम करते हुए अचानक से जोगेश्वर का हाथ बिजली के तार से छू गया, जिस कारण उसे बिजली का तेज झटका लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. साथ में काम कर रहे मजदूरों ने जब उसे देखा तो भिवानी के सामान्य अस्पताल ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही इस मामले की सूचना बीटीएम चौकी तक पहुंची, मीटिंग चौकी के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. प्रारंभिक जांच में यह पता लगा कि जब से यहां काम शुरू हुआ है तब से वह यहीं रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है.