HSSC की भर्तियों में अब सामाजिक आर्थिक मानदंडों के मिलने वाले नंबरों में कटौती, अब मिलेंगे इतने अंक

पंचकूला : HSSC की भर्तियों के सामाजिक आर्थिक मानदंड के अनुभव समेत अब अधिकतम 5 फीसद अंक मिलने की सरकार की तैयारी चल रही है। वर्तमान में हर बिंदु के 5 अंक प्रदान किए जाते हैं लेकिन सरकार जो प्रस्ताव तैयार कर रही है, उसमें हर बिंदु के 5 अंक के बजाय 2.5 फीसद अंक तय किए गए हैं। यानी अधिकतम 5 फीसद अंक ही दिए जाएंगे।

यदि किसी आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है तो ऐसे उम्मीदवार को 2.5 फ़ीसदी अंक दिए जाएंगे। यह 2.5 फीसद अंक तब मिलेंगे जब परिवार की सालाना आय ₹300000 से कम होगी। इस बारे में सरकार जो मुख्य फैसला करने जा रही है वह यह है कि इस उद्देश्य के लिए आवेदक की विवाहित या अविवाहित बहन और आवेदक की पुत्री चाहे वह सरकारी नौकरी में है, उन्हें इस परिवार की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाएगा। यानी बहन और पुत्री के सरकारी नौकरी होने पर भी उम्मीदवार को नुकसान नहीं होगा। क्योंकि उसे परिवार की श्रेणी में नहीं माना जाएगा। ऐसे उम्मीदवार को 2.5 फ़ीसदी अंक प्रदान किए जाएंगे।

  • यदि कोई उम्मीदवार विधवा है तो उसे 2.5 फीसद अंक मिलेंगे।
  • यदि उम्मीदवार अपने माता-पिता की पहली या दूसरी संतान है। जिसके पिता की मौत 42 साल की उम्र से पहले हुई है। ऐसे उम्मीदवार को 2.5 फीसद अंक प्रदान किए जाएंगे।



  • यदि उम्मीदवार माता-पिता की पहली या दूसरी संतान है। जिसकी खुद की उम्र 15 साल की नहीं हुई थी और उसके पिता की मौत पहले हुई है। ऐसे उम्मीदवार को 2.5 फ़ीसदी अंक प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि उम्मीदवार विमुक्त या टपरीवास जाति से संबंध रखता है, तो उसे 2.5 फ़ीसदी अंक दिए जाएंगे।
  • यदि किसी उम्मीदवार ने किसी सरकारी विभाग बोर्ड निगम या वैधानिक संस्था में जिस पद के लिए आवेदन किया हो- उसके समकक्ष या ऊंचे पद पर काम किया है, तो 1 साल के अनुभव के लिए 2.5 मिलेंगे। इसके अतिरिक्त यदि किसी उम्मीदवार ने 6 महीने से कम या 8 साल से ज्यादा काम किया है, तो उसे अनुभव के अंक नहीं मिलेंगे। इसी प्रकार यदि किसी का अनुभव 8 साल या ज्यादा का है तो अधिकतम 4 फीसद अंक ही प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि किसी आवेदक को इन सभी कैटेगरी के सभी अंक मिले मिलते हैं, तो सामाजिक आर्थिक मानदंड के ज्यादा से ज्यादा 5 फीसद अंक मिलेंगे।