Dengue Alert: अब डेंगू ने फैलाया प्रकोप, स्वास्थय विभाग की बढ़ी चिंताएं

फतेहाबाद : Dengue Alert : बरसाती सीजन (rainy season) खत्म होने के साथ ही जिले में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार (Dengue, Malaria and Viral Fever) ने अटैक कर दिया हैं। नागरिक अस्पताल (General Hospital) में 30 फीसद तक ओपीडी (OPD) अधिक बढ़ गई है। वहीं निजी अस्पतालों (Private Hospital) में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को निजी अस्पताल (Private Hospital) में अक्सर भीड़ नहीं होती, लेकिन अब तो मरीजों को उपचार (Treatment) करवाने के लिए एक से दो घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। जिले में डेंगू मरीजों (Dengue Patients) का आंकड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

शनिवार देर शाम को जिले में डेंगू (Dengue) के दो नए मरीज मिले है। जिससे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मच गया है। जिले में लगातार डेंगू (Dengue) के मरीज मिले है। अब जिले में डेंगू के मरीजों (Dengue Patients) की संख्या 26 हो गई है। 24 मरीज पिछले 15 दिनों में आए है। जिससे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंता बढ़ गई है। जिले में डेंगू के मरीज (Dengue Patients) बढ़ने के साथ ही चिकनगुनियां (Chikungunya) के पांच केस आए है। लेकिन पिछले दो दिनों से राहत ये है कि अब कोई नया केस नहीं हुआ है। जिले में अब डेंगू (Dengue) के इस साल 26 केस, मलेरिया (Malaria) के 2 व चिकनगुनियां (Chikungunya) के 5 केस आए है।

स्वास्थ्य विभाग लेगा रक्त के सैंपल (Health Department Will Collect Blood Samples)

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम पहले नागरिक अस्पताल (General Hospital) में आने वाले मरीजों का रैंडम के हिसाब से सैंपल ले रहा था, लेकिन अब डोर-टू-डोर (Door to Door) जाकर सैंपल Sample लिए जाएंगे। ऐसे में उनकी जांच करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट Report भी भेजी जाएगी। अगर कोई केस मिलता है तो उसे ट्रेस करने के बाद पूरे परिवार के सैंपल Sample लिए जाएंगे। पिछले दिनों रतिया Ratiya में एक युवक की डेंगू से आशंकित मौत हुई थी। जिसके बाद स्वजनों के सैंपल Sample लिए गए थे इनमें डेंगू Dengue की पुष्टि नहीं हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग Health Department ने राहत की सांस ली है।

दिन में काटता है डेंगू का मच्छर

अक्सर लोगों के मन में धारणा होती है कि मच्छर Mosquito गंदे पानी में पनपता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। डेंगू का मच्छर Mosquito साफ पानी में पनपता है। ऐसे में यह मच्छर दिन में काटता है। हमारे अासपास घड़ों, पानी की टंकी व गमलों में यह मच्छर पनपता है। इसके अलावा हर घर के अंदर फ्रीज है। फ्रीज की ट्रे में पानी पड़ा रहने के कारण इसमें सबसे ज्यादा डेंगू का लार्वा मिल रहा है।

डेंगू के ये हैं लक्षण

-तेज बुधार आना।

-सिर के अगले हिस्से में तेज दर्द।

-आंख के पिछले भाग में दर्द।

-मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द।

Exit mobile version