बबलू पहलवान हत्याकांड में फिर आया नया मोड़ : खाली पड़े बंद मकान में दर्ज हुई हलचल

रोहतक : हरियाणा के रोहतक (rohtak) जिले की झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर (vijay nagar) की बाग वाली गली (bag wali gali) में गत 27 अगस्त को हुए बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड (chourahe hatyakand) में बड़ा मोड़ आया है। परिवार के तीन सदस्यों समेत चार की हत्या होने के बाद एकलौता बचा परिवार का सदस्य हत्यारोपी अभिषेक उर्फ मोनू (abhishek urf monu) सुनारिया जेल में कैद है। घर सूना पड़ा है, जिसकी रखवाली मृतक पहलवान बबलू (bablu) के भाई-भाभी कर रहे हैं लेकिन इस मकान में चोरी हो गई है।

चोरों ने मकान से आभूषण, हत्यारोपी के कमरे से दस्तावेज (document) समेत कई अन्य चीजें चुरा ली हैं। मामले की शिकायत बबलू के ससुर ने पुलिस को दी। शिकायत में दो महिलाओं समेत 5 को नामजद किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जबरदस्ती ले ली चाबी और ताला खोलकर घुस गए घर में

शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस (police) को दी शिकायत में राजेंद्र सिंह (rajendra singh) ने बताया कि वह सांपला (sampla) का रहने वाला है। उसकी बेटी बबली, दामाद बबलू, पत्नी रोशनी व भांजी तमन्ना की 27 अगस्त को विजय नगर (vijay nagar) में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में बबलू का बेटा अभिषेक (abhishek) जेल में बंद है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

बेटी बबली के सूने पड़े मकान को संभालने की जिम्मेदारी उसकी देवरानी मीना व पति संदीप मलिक को सौंपी गई। 16 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे संदीप ने बबलू के साले प्रवीन को फोन किया। उसने कहा कि भाई प्रवीन मुझसे गलती हो गई और मैंने आपको बिना बताए मकान की चाबी किसी को दे दी थी।

इसके बाद मीना ने कहा कि बबलू की दो बहनें बाला व नीता और उनके बेटों साहिल उर्फ मोनू, नवीन और प्रवीन ने उससे जबरदस्ती चाबी ले ली। मीना ने उन्हें कहा कि उसका पति अभी घर नहीं है, उनके आने के बाद ले लेना। लेकिन उन्होंने जबरदस्ती मकान की चाबी ले ली।

4 हत्याओं के आरोपी अभिषेक के कमरे में भी चोरी

चाबी लेने के बाद सभी पांचों आरोपी ताला खोलकर एक साथ बबली के मकान में घुसे और घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान आरोपियों ने चौहरा हत्याकांड के आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू के कमरे की भी तलाश ली। पूरे घर की तलाशी लेने पर आरोपी घर से आभूषण, कागजात, अभिषेक के कमरे से भी कागजात समेत अन्य चीजों को चुराकर मौके से फरार हो गए।

पहले भी आते थे घर, और भी बहुत कुछ चुराने का शक

राजेंद्र ने बताया कि उसे नहीं पता उनकी गैर मौजूदगी में आरोपी कब-कब उस घर में आते थे। घर की तलाशी लेते थे और जो कुछ मिलता उसे साथ ले जाते थे। आरोपियों ने घर से और भी बहुत कुछ चुरा लिया होगा।

Exit mobile version